JAMSHEDPUR: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला प्रशासन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मनाएगा, जहां गुरुवार को सुबह 9.05 बजे झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय तिरंगे को सलामी देंगे। इस मौके पर रैफ, जिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट की बैंड के साथ परेड होगी। इसी क्रम में मुख्य अतिथि जिले के उत्कृष्ट बीडीओ, थाना प्रभारी, कांस्टेबल, पंचायत प्रतिनिधि, एएनएम, समेत मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित भी सम्मानित किए जाएंगे। इसके बाद सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे। वहीं गोपाल मैदान के बाद उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उपायुक्त कार्यालय व रेडक्रास भवन, एसएसपी व एसडीओ चंदन कुमार अपने कार्यालय में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय सीएच एरिया स्थित कार्यालय व झारखंड राज्य कर विभाग कार्यालय में सुबह 8.30 बजे संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) संजय कुमार प्रसाद राष्ट्रध्वज फहराएंगे।

------------

कीचड़ ने बढ़ाई चिंता

लगातार बारिश से गोपाल मैदान में कीचड़ हो गया है, जिसने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। उपायुक्त समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि परेड कैसे होगा। बुधवार को भी सुबह में करीब एक घंटे तक बिष्टुपुर में अच्छी बारिश हुई।

-------------

सांसद आज आदित्यपुर में भी फहराएंगे झंडा

सांसद विद्युत वरण महतो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे, जिसमें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित द्वितीय चरण का अंडा होटल चौक भी शामिल है। इससे पहले सांसद बिष्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में सुबह नौ बजे तिरंगे को सलामी देंगे। इसके बाद सांसद पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी, कालिंदी समिति भुइयांडीह, शमशेर टावर खड़ंगाझार और शर्मा बस्ती आदित्यपुर में राष्ट्रध्वज फहराएंगे।

शहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह

स्थान : जुस्को ऑफिस

समय : सुबह 7.15 बजे

-----------------

स्थान : टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय

समय : प्रात: 7.30 बजे

-----------------

स्थान : टाटा स्टील कंपनी परिसर

समय : प्रात: 7.45 बजे

----------------

टाटा मोटर्स

स्थान : सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को

समय : प्रात: 8.30 बजे

स्थान : दैनिक जागरण कार्यालय

समय : प्रात: 9.30 बजे

-----------------

स्थान : रेड क्रॉस भवन, साकची

समय : प्रात: 11.15 बजे

एक शाम आजादी के नाम

स्थान : सामुदायिक मैदान, धतकीडीह

समय : शाम 7.00 बजे

Posted By: Inextlive