- शहर के शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न विभागों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

Meerut। आजादी की खुशियों को मनाने में शनिवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान किसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।

डीएवी में तिरंगे दी सलामी

कंकरखेड़ा स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वेंक्टेश्वरा में हुए कार्यक्रम

वेंक्टेश्वरा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ। वीपीएस अरोड़ा व डायरेक्टर जनरल प्रदीप चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर आलोक सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्र का निर्माणकर्ता बताया। बीएड डायरेक्टर डॉ। आशीष बालियान ने सभी को आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विरेंद्र जगतपाल, डीन एकेडमिक डॉ। राहुल शर्मा, प्रिंसिपल एसके राय, सलोनी देशवाल, मुनीष, धीरेंद्र, विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस मनाया

ऋषभ एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कैंटोमेंट बोर्ड की अध्यक्ष बीना वाधवा रहीं। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया व झंडे को सलामी दी। बच्चों ने विभिन्न नाटिकाओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। प्रिंसिपल डॉ। याचना भारद्वाज ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।

बच्चों ने दिखाया देशप्रेम

सेंट मेरीज एकेडमी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल जेपीएस जौहल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्टूडेंट ने गीत, संगीत, नृत्य भाषण व नाटिकाओं के माध्यम से देशप्रेम की भावना जाग्रत की। प्रिंसिपल रेवरन ब्रदर बाबू वर्गीज ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

धुनों पर जगाई देशभक्ति

स्वतंत्रता दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य समारोह किया गया। इस दौरान बैंड टीम ने देशभक्ति के गीतों की धुन बजाकर विद्यालय के प्रांगण में देशप्रेम की भावना जाग्रत कर दी। वहीं नौनिहालों ने देशभक्ति की कविताओं के माध्यम से खूब तालियां बटोरी। पि्रंसिपल चंद्रलेखा जैन ने ध्वजारोहण किया।

देशप्रेम का संदेश दिया

सेंट पैट्रिक्स अकादमी में स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेवरेंड ब्रदर बोस्को व मुख्य अतिथि रिजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर विकास सोदाई ने राष्ट्रध्वज को फहराया। कार्यक्रम को मनमोहित बनाने के लिए नौनिहालों ने सामूहिक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। जिसके बाद नन्हें मुन्नों ने देशभक्ति के गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि मोहन व कोर्डिनेटर ऊषा शर्मा, शशि किरण सूद का योगदान रहा।

देशप्रेम का दिया पैगाम

दीवान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समरोह पर ध्वजारोहन किया गया। मुख्य अतिथि जेसी दीवान ने तिरंगा फहराया। प्रिंसिपल एचएम राउत ने भाषण द्वारा देशप्रेम व अपने क‌र्त्तव्यों के प्रति जागरुक रहने के लिए पे्ररित किया। जागृति विहार स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बेहद हर्षोल्लास से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जेसी दीवान ने ध्वजारोहण किया। प्रिंसिपल एचएम राउत ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह में केएल दीवान, प्रसन्नता दीवान, ममता दीवान आदि मौजद रहे।

गार्गी में फहराया गया तिरंगा

गार्गी किड्स की शास्त्रीनगर शाखा में इंडिपेंडेंस स्पेशल में जश्न ए आजादी कार्यक्रम किया गया। इस दौरान तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। स्कूल सेंटर हैड रश्मि रस्तोगी ने राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए।

धूमधाम से मनाया उत्सव

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जेडी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। प्रिंसिपल कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों परिचय दिया। इस अवसर समूह गान, हिंदी भाषण, देशभक्ति कविता व गीत आदि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में आनन्द प्रकाश अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, डॉ। विनोद कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

बीआईटी में ध्वजारोहण

बीआईटी ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल चेयरमैन राकेश कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। चेयरपर्सन माला अग्रवाल, एडवाइजर एनपी सिंह, डायरेक्टर संदीप रायजादा व स्कूल की प्रधानाचार्य सोनाली सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ध्वजारोहण कर किया राष्ट्रगान

दयावती मोदी एकेडमी प्रथम के प्रांगण में ध्वजारोहण बड़े उत्साह के साथ किया गया। प्रिंसिपल ऋतु दीवान ने बच्चों को आजादी का महत्व बताया। जिसके बाद बच्चों ने भाषण, गीत, कविता पाठ व नृत्य के माध्यम से देशभक्ति का भाव प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल कपिल, राजीव ढाका, अमिता त्यागी, पूनम आदि का सहयोग रहा।

कलाम को याद

दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रिंसिपल सविता चड्ढा ने बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों ने डॉ। कलाम को याद किया।

एमपीएस में कार्यक्रम

मेरठ पब्लिक स्कूल में देश का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह ने राष्ट्र ध्वज फहराया। विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य गान किया। प्रिंसिपल संजीव अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

स्पार्क में रंगारंग कार्यक्रम

स्पार्क मोन्टेसरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चयेरमैन डॉ। विनोद अरोरा ने राष्ट्रगान गाया।

आईआईए ने किया ध्वजारोहण

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। चेयरमैन अतुल भूषण, डॉ। रामकुमार वर्मा अजय गुप्ता व अश्वनी गेरा और जुगल किशोर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। जिसके बाद भव्या व मानसी शर्मा ने देश रंगीला पर प्रस्तुति दी। समारोह में कमल गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, राजीव सिंघल, संजीव गर्ग, लोकेश आदि का सहयोग रहा।

नौनिहालों ने किया ध्वजारोहण

शास्त्रीनगर स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल में नौनिहालों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रिंसिपल निधि अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। जिसके बाद सभी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। डॉ। अभिषेक अग्रवाल ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

संत जॉन इंटर कॉलेज जंगेठी मेरठ में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान फादर जॉन चिम्मन व मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल लोरेंजा टी कलेमेंट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

देश का सम्मान करें

उम्मीदें फाउंडेशन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संजीव अरोरा ने सभी को देश व झंडे का सम्मान करना सिखाया। उन्होंने सभी को आजादी का महत्व बाताया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक, पवन, कमल, दुर्गेश गुलाटी आदि का सहयोग रहा।

देश भक्ति के गीत गाए

केएल इंटरनेशनल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने ध्वजारोहण कर किया। छात्रों ने देशभक्ति के मधुर गीत गाए। जिसके बाद छात्रों ने योग कर सभी को उत्साहित किया।

स्पोटर्स गुड्स ने किया ध्वजारोहण

सूरजकुंड रोड़ स्पोटर्स गुड्स व्यापार संघ ने बड़ी धूमधाम से स्वतंत्र दिवस मनाया। केशव भवन के पास व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंघल ने ध्वाजारोहण किया। उसके बाद स्टूडेंट्स ने देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, प्रवेश शर्मा, रामावतार शर्मा, इकबाल सिंह मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम पंकज यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इंदिरा चौक व बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। इस अवसर पर इंद्राचौक स्थित इंद्रा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह, एयाज अहमद, राजेन्द्र शर्मा, नगीन चंद्र जैन, धर्म दिवाकर आदि मौजूद रहे।

संकल्प दिलाया

पंद्रह अगस्त को स्वंतत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। एमडी ने इस दौरान मौजूद अफसरों और कर्मचारियों को लक्ष्य और कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर निदेशक वित्त आरपी गुप्ता, निदेशक तकनीकी अनिल कुमार, निदेशक वाणिज्य एके वर्मा, एसई योगेश कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive