Independence Day Movies 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ होता है। ऐसे में हम इस मौके पर आपके लिए लाए वो 10 बॉलीवुड फिल्में जिसे देखने के बाद आपके अंदर देश के लिए प्यार उमड़ पड़ेगा। ये 10 फिल्में देखने के बाद आपका मन भी हाथ में तिरंगा लेकर इंडिया इंडिया चिल्लाने का करेगा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Independence Day Movies 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ होता है। 15 अगस्त को देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन हर इंडियन देश की आजादी का जश्न मनाता है। ऐसे में हम इस मौके पर आपके लिए लाए वो 10 बॉलीवुड फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके अंदर देश के लिए प्यार उमड़ पड़ेगा। ये 10 फिल्में देखने के बाद आपका मन भी हाथ में तिरंगा लेकर इंडिया, इंडिया चिल्लाने का करेगा।

गदर 2 - 2023
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पार्टीशन पर बनी फिल्म गदर देशभक्ति के साथ-साथ एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म सनी देओल अपनी पत्नी को लेने पाकिस्तान की सरहद पार चले जाते हैं। अब इस साल इस फिल्म का सीक्वल यानी गदर 2 भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वो अपनी पत्नी नही बल्कि अपने बेटे को लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया - 2021
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध को दिखाती है। जब वॉर के दौरान भुज में इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्रिप पूरी तरह से बरबाद हो गई थी। इसके बाद, गुजरात की 300 स्थानीय महिलाओं ने, आएएफ स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की लीडरशिप में, एयरबेस को दोबारा बनाकर काफी वीरतापूर्वक काम किया।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - 2019
उरी 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल को बखूबी निभाते नजर आए थे और उनके आउटस्टैंडिंग काम के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। फिल्म आपको देशभक्ति की भावना से भर देती है और अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस के लिए कुछ देखने की तलाश में हैं तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

रंग दे बसंती - 2006
यह फिल्म देशभक्ति पर बनी कमाल फिल्मों में से एक है। यह फिल्म सिर्फ देश-भक्ति और नारेबाजी के बारे में नहीं है। यह फिल्म वास्तव में युवाओं के साथ तालमेल बिठाती है और देश के लिए वास्तविक प्यार को सामने लाती है। यह उन सभी देशभक्तों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो स्वतंत्रता दिवस पर देखने के लिए अच्छी फिल्मों की तलाश में हैं।

लगान - 2001
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान हर क्रिकेट प्रेमी के फर्स्ट च्वाइस बनी हुई है। इस फिल्म में कैसे लगान से बचने के लिए 11 हिंदुस्तानी अंग्रेजो के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलते हैं। जिसके बाद वो उन अंग्रेजों को उन्हीं के खेल में हरा देते हैं। इस फिल्म के गाने भी सबको खूब पसंद आए थे।

Posted By: Anjali Yadav