पीएम नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण किया। इस बार यह छठवां माैका था जब उन्हाेंने आजादी के पर्व पर पगड़ी पहनकर भाषण दिया। हमेशा ही पीएम के भाषण के साथ पगड़ी भी चर्चा में रही है। आइए यहां देखें बीते सालों में इस अवसर पर पीएम की पगड़ी का अंदाज कैसा था...


कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पगड़ी का अंदाज बेहद खास रहता है। इस बार भी उन्होंने पगड़ी पहनकर ही ध्वजारोहण किया व देश की जनता को संबोधित किया। हमेशा की तरह आज भी उनकी पगड़ी बिल्कुल अलग और काफी खूबसूरत दिख रही थी। बीते पांच सालों में आजादी के पर्व पर उनके भाषण के साथ-साथ उनकी पगड़ी भी चर्चा में रही। हर बार उनकी पगड़ी एक अलग रंग और रूप में दिखी।2018 में पीएम की पगड़ीपीएम नरेंद्र मोदी की यह पगड़ी वाली तस्वीर 72वें स्वतंत्रता दिवस की है। इस दिन पीएम मोदी ने यह पगड़ी पहनकर लाल किले पर ध्वजारोहण किया था। 2017 में पीएम की पगड़ी


पीएम नरेंद्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पगड़ी पहनी थी। पीएम की यह पगड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी और काफी चर्चा में भी रही थी।  2016 में पीएम की पगड़ीपीएम नरेंद्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के माैके पर भी पगड़ी पहनकर ही लाल किले पर ध्वजारोहण किया था। इस साल पीएम नरेंद्र मोदी की पगड़ी कई रंगों में थी। 2015 में पीएम की पगड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी का पगड़ी अंदाज 69वें स्वतंत्रता दिवस पर भी देखने को मिला था। पीएम 2015 में  लाल किले की प्राचीर में काफी डिजाइनर पगड़ी पहनकर पहुंचे थे। 2014 में पीएम की पगड़ीपीएम नरेंद्र मोदी की पगड़ी 68वें स्वतंत्रता दिवस पर पर भी काफी जबरदस्त थी। यह पहला माैका था जब मोदी पीएम के रूप में लाल किले पर भाषण दे रहे थे।

Posted By: Shweta Mishra