आयुष्मान खुराना जो एक एक्टर हैं वीडियो जॉकी रह चुके हैं और उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर की रिस्पांसिबिलिटी भी निभाई है. वैसे तो वह अपनी मूवीज विक्की डोनर और नौटंकी साला के लिए गाने भी गा चुके हैं पर अब एक कदम आगे निकलते हुए वह यशराज म्यूजिक के साथ मिलकर अपना इंडिपेंडेंट सॉन्ग ‘ओ हीरिए’ रिलीज करने की तैयारी में हैं. हालांकि उनका मानना है कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक को सपोर्ट हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है.

आयुष्मान का कहना है, ‘मुझे लगता है कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक के बेसिस पर आप हमारी कंट्री में लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच सकते. आपको म्यूजिक चैनल्स या रेडियो स्टेशंस से सपोर्ट भी नहीं मिलता है.’
Being a known face has helped
आयुष्मान का मानना है कि एक जाना-पहचाना चेहरा होने के चलते उनके म्यूजिक को पहचान मिल सकी है. उनका कहना है, ‘अगर मैं एक एक्टर ना होता या मेरे इससे पहले आए सॉन्ग्स हिट ना हुए होते तो मुझे ऐसा सपोर्ट ना मिल पाता. मुझे लगता है कि इंडिया में क्रिकेट और सिनेमा दो सबसे बड़ी फील्ड हैं और अगर आप यहां कुछ अच्छा करते हैं तो आपको पब्लिक सपोर्ट जरूर मिलता है.’

No time for music album  
‘ओ हीरिए’, एक सॉफ्ट पंजाबी रॉक ट्रैक है जो काफी हद तक ‘पानी दा रंग’ और ‘साडी गली’ जैसा ही है पर आयुष्मान का मानना है कि इससे जुड़े इमोशंस एकदम अलग हैं. वह कहते हैं, ‘बात जहां तक लिरिक्स की है तो यह सॉन्ग मेरे पहले के दोनों सॉन्ग्स से अलग है. उनके लिए आप कह सकते थे कि वह ‘हार्टब्रेक’ जोन के सॉन्ग्स थे पर यह ‘हैपी’ जोन का सॉन्ग है. इसकी फील ऐसी है जैसे आप पहली बार किसी लडक़ी को देखते हैं और आपको उससे प्यार हो जाता है. मुझे अपने बाकी प्रोजेक्ट्स से 10 दिनों का ब्रेक मिला था, बस मैंने इस सॉन्ग पर काम करना शुरू कर दिया. हालांकि मेरे लिए म्यूजिक एलबम निकाल पाना मुश्किल है.’

Unintentionally multi-talented
आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री की लगभग हर फील्ड में हाथ आजमा चुके हैं और उनका मानना है कि हर किसी को यह करना चाहिए. उनकी मानें तो, ‘आपको फिल्ममेकिंग से जुड़ी हर चीज को समझना चाहिए. मैंने शूजीत सरकार को हमारा बजाज में भी असिस्ट किया है. आपको इंडस्ट्री में रहते हुए एंज्वॉय करना चाहिए और इसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला है. अगर आप मल्टी टैलेंटड हैं तो यह आपके लिए अच्छा है पर मेरी तरफ से ऐसी कोई इंटेंशन नहीं थी. अगर आपमें एक ही टैलेंट है और आप उसमें अच्छा करते हैं तो यह भी काफी है.’
                                                    -एजेंसी

Posted By: Kushal Mishra