कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 528859 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 16095 हो गई है। यहां देखें राज्यवार आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटों में 19,906 केस दर्ज हुए हैं। वहीं 410 व्यक्तियों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के केसेज में अब तक की एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। इस तरह से अब देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 5,28,859 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 16,095 हो गई है। सुबह 8 बजे के तक आए आकंड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,051 है, जबकि 3,09,712 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर गया है। यह लगातार पांचवां दिन है कि जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 15,000 से अधिक सामने आ रहे हैं। अब तक लगभग 58.56 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके
1 जून से अब तक 3,38,324 संक्रमणों की वृद्धि हुई है। वहीं एक अधिकारी ने कहा इस प्रकार, अब तक लगभग 58.56 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं। रविवार सुबह तक रिपोर्ट की गई 410 नई मौतों में से, महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू और कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक मामला सामने आया है।

Posted By: Shweta Mishra