भारतीय हॉकी टीम के फिटनेस ट्रेनर मैथ्‍यू आइल्‍स ने भारतीय खिलाड़‍ियों की फिटनेस को दुनिया की पांच टीमों के समानांतर आंका है. आइल्‍स ने कहा इस समय भारतीय हॉकी खिलाड़‍ियों की फिटनेस काफी अच्‍छी है.


फिटनेस में आगे बढ़ी इंडियन हॉकी टीमभारत की हॉकी टीम पिछले काफी समय से अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं. इस टीम ने एशियन खेलों के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अपनी टीम की फिटनेस के बारे में बोलते हुए आइल्स ने कहा कि फिटनेस के मामले में इस समय भारतीय टीम विश्व की टॉप पांच देशों की टीमों के बराबर है. भारतीय खिलाड़ी काफी तेज हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे 18 महीने पहले भारतीय टीम का हिस्सा बने थे उस दौरान भी भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छी कंडीशन में थे. लेकिन इन 18 महीनों में एक अच्छा बेस तैयार हो गया है. आस्ट्रेलिया के बराबर भारतीय


जब फिटनेस ट्रेनर से पूछा गया कि क्या इस समय भारतीय टीम आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की हॉकी टीम के टक्कर की है तो उन्होंने कहा यह तुलना मुश्किल है. लेकिन भारतीय टीम फिटनेस के लिहाज से इन दोनों टीमों से कमतर भी नहीं है. उन्होंने कहा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक लंबे समय से अपनी फिटनेस के रिकॉर्ड को बनाए हुए हैं. चार साल पहले बदली सूरत

भारतीय हॉकी की हालत चार साल पहले बदलना शुरु हुई थी जब कोच माइकल नोब्स ने फिटनेस ट्रेनर के रूप में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड जॉन को ट्रेनर बनाया. फिटनेस में आए सुधार पर आइल्स ने कहा कि उन्होंने कोई जादु नहीं किया है बल्कि भारतीय टीम को बेसिक्स पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि एक फिटनेस कोच कभी भी अपनी टीम से संतुष्ट नहीं होता है. इसलिए वह भारतीय टीम की फिटनेस सुधारने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra