वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में भारत को 224 रन से जीत मिली। 44 साल के वनडे इतिहास में भारत में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया चौथा वनडे टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने इस मैच में विंडीज को 224 रनों से मात दी। रनों के लिहाज से भारत में टीम इंडिया की यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के हीरो रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने विंडीज को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था मगर पूरी कैरेबियाई टीम 37 ओवर खेलकर 153 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच 224 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। 44 सालों के वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की भारत में यह सबसे बड़ी जीत है। आइए जानते हैं वनडे में भारत की 5 बड़ी जीत कौन सी हैं..257 रन बनाम बरमूडा


वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत को सबसे बड़ी जीत 2007 में मिली थी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पोर्ट ऑफ स्पेन में वर्ल्ड कप का 12वां मैच भारत बनाम बरमूडा के बीच खेला गया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए वीरेंद्र सहवाग (114), सौरव गांगुली (89) और युवराज सिंह (83) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 413 रन बनाए थे। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नई-नवेली बरमूडा टीम 156 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 257 रन से अपने नाम किया।256 रन बनाम हांगकांगवनडे में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत 256 रनों की है। साल 2008 में एशिया कप के दौरान कराची में भारत का मुकाबला हांगकांग से हुआ था। भारत ने पहले खेलते हुए 375 रन बनाए। अब हांगकांग को जीत के लिए 376 रन चाहिए थे। मगर विरोधी टीम 116 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 256 रनों से जीत लिया।224 रन बनाम वेस्टइंडीजवनडे क्रिकेट में भारत को तीसरी सबसे बड़ी जीत विंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में मिली। सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 377 रन बनाए। जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम 153 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 224 रनों से जीत लिया। वैसे आपको बता दें भारतीय जमीं पर टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है।200 रन बनाम बांग्लादेश

साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को वनडे में 200 रनों से जीत मिली थी। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 276 रन बनाए। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 277 रन की जरूरत थी मगर पूरी बांग्ला टीम 76 रन पर ही सिमट गई और भारत ने यह मैच 200 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। 190 रन बनाम न्यूजीलैंडसाल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 190 रनों से जीत मिली थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम के सामने 271 रन का लक्ष्य दिया। मगर न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 190 रन से जीत लिया।12 साल बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वनडे में भारत को इस वजह से मिली जीतजब वेस्टइंडीज के खिलाफ जानबूझकर हारी थी इंडिया, ये दो भारतीय खिलाड़ी निकाले गए थे बाहर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari