वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने जीत लिया है। टीम इंडिया की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

नई दिल्ली (रॉयटर्स)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 272 रनों से जीत हासिल की है। इसी तरह भारत ने शनिवार को तीन दिनों के भीतर पहले मुकाबले को समाप्त कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रन पर घोषित की थी। इस बाद वेस्टइंडीज की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 पर ढेर कर फॉलो ऑन के लिए बुलाया, इसके बाद मैच के तीसरे दिन दूसरे पारी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 196 रनों पर ढेर कर राजकोट में जीत दर्ज कर ली।
कुलदीप यादव ने चटकाए अधिक विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा दूसरी पारी में रविंद्र चंद्र आश्विन ने दो विकेट लिए और रविंद्र जडेजा को तीन विकेट मिलीं।  वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 83 रन किरेन पावेल ने बनाया, उन्होंने 93 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के लगाए। भारत के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में बंगलुरु  के मैदान पर पारी और 262 रनों से जीत दर्ज की थी। अब अगला और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में शुक्रवार से खेला जायेगा।   

Ind vs Wi : मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के कप्तान को अलग तरीके से किया बोल्ड, वीडियो में देखें कहां गिरा स्टंप

Ind vs Wi : आखिरी बार भारत ने कब बनाए थे टेस्ट में 600 रन, करना पड़ा इतना इंतजार

Posted By: Mukul Kumar