भारत ने हाल ही में दुनिया के सबसे अच्‍छी वर्किंग कंडीशंस वाले देशों की लिस्‍ट में 18वां स्‍थान हासिल किया है. इस लिस्‍ट में अमेरिका नंबर एक पर पहुंचा है. इसके साथ ही दूसरे और तीसरे स्‍थान पर क्रमश: ब्रिटेन और कनाडा का नंबर आता है.


18वें नंबर पर पहुंचा इंडियाबोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, टोटलजॉब्स.कॉम और द नेटवर्क के साझा सर्वे में इंडिया को दुनिया का 18वां सबसे अच्छा वर्किंग प्लेस का दर्जा मिला है. इस रैंकिंग में यूनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को पहला स्थान मिला. इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्रिटेन ने अपना कब्जा जमाया है. गौरतलब है कि इस सर्वे में पहले दस देशों में से एक भी एशियन देश शामिल नही है. गौरतलब है कि तीसरे स्थान पर कनाडा, चौथे स्थान पर जर्मनी, पांचवे स्थान पर स्विट्जरलैंड काबिज है. इसके बाद छठवें स्थान पर फ्रांस, सातवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, आठवें स्थान पर स्पेन, नवें स्थान पर इटली और दसवें स्थान स्वीडन पहुंचा है. एशिया प्रशांत क्षेत्र में लोगों की कम रुचि
इस सर्वे में शामिल लोगों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में स्थानीय भाषा को एक बड़ा इश्यू बताया. लोगों ने कहा कि इन देशों में कार्य करने के लिए भाषा सीखनी पड़ती है. इसलिए उन्होंने अमेरिका एवं यूरोप के देशों को तरजीह दी. इसके साथ ही सर्वे में शामिल प्रत्येक पांचवे व्यक्ति ने कहा कि उसके पास इंटरनेशनल मार्केट में काम करने का एक्सपीरियंस है. इसके साथ ही 64 परसेंट लोगों ने कहा कि वे विदेश में कार्य करने जाना चाहेंगे. इसके साथ ही सर्वे में शामिल 80 परसेंट इंडियंस ने कहा कि वे पहले ही दूसरे देशों में रह रहे हैं. इसके अलावा 97 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे विदेश में नौकरी एवं रोजगार के इच्छुक हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra