पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय पिन प्वाइंट स्ट्राइक कर रही है। सुरक्षा बंदोबस्त में लगी सरकारी एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ठंड शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश में लगी हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सूत्रों ने बताया कि ग्लोबल एंटी टेरर वाचडाॅग एफएटीएफ और अपने पाले हुए आतंकियों को एकसाथ संतुष्ट करने तथा संतुलन बनाने के लिए पाकिस्तान इस प्रकार की नापाक हरकत कर रहा है। पिछले कुछ सप्ताह से पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में बसे नागरिकों को निशाना बना कर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हमले कर रही है। पाकिस्तानी सेना भारी तोपों से गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना ऐसा आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास में कर रही है।विदेशी और पाकिस्तानी आतंकियों को निशाना बना कर हमला
आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि इस साल पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में 21 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है। पिछले साल 2019 में 18 नागरिकों की मौत हुई थी। इस साल पाकिस्तानी सेना कुछ ज्यादा ही उतावली हो रही है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना पाकिस्तानी और विदेशी आतंकियों को निशाना बनाकर हमले कर रही है। भारतीय सेना के इस अभियान में घुसपैठ की आस लगाए आतंकवादियों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh