भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


नई दिल्ली (एएनआई)। चीन के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक शाम 5 बजे होने वाली है। पीएमओ ने ट्वीट किया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल मीटिंग में शरीक होंगे। 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ आमने-सामने की हिंसक लड़ाई में कर्नल रैंक के अधिकारी सहित कम से कम 20 भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने के बाद यह बैठक बुलाई गई है।भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर जवाब देने में सक्षम


वहीं इस घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चीन को दिए एक कड़े संदेश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर जवाब देने में सक्षम है। अगर उकसाया गया और आश्वासन दिया गया कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।हालांकि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हालात सुधारने की कोशिश हो रही है।गुरुवार को भी भारतीय और चीनी सेनाओं ने मेजर जनरल-स्तर की वार्ता की। चीनी सैनिकों से हुई झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में बीते सोमवार की शाम भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। नाथू ला में 1967 के संघर्ष के बाद दोनों भारत और चीन के बीच सोमवार का टकराव सबसे बड़ा टकराव था। उस समय भारत के लगभग 80 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि टकराव में चीनी सेना के 300 से अधिक जवान मारे गए थे।

Posted By: Shweta Mishra