भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर आज भी ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे। मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता भी आयोजित की गई थी।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारत और चीन के बीच बने सीमा विवाद को लेकर इन दिनों फिर भारतीय व चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत का दाैर जारी है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर की अपने चीनी समकक्ष के साथ बुधवार को चुशुल / मोल्दो में बैठक होने वाली है।यह भारतीय सेना द्वारा शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को लद्दाख में चुशुल के पास पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट के निकट भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने के चीनी सेना के प्रयास को विफल करने के बाद आया है। मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता भी आयोजित की गई थी।दोनों देशों के बीच हालात तनाव भरे
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि 29/30 अगस्त की रात को, पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान पूर्व की आम सहमति का उल्लंघन किया और उत्तेजक सैन्य आंदोलनों को अंजाम दिया। इससे दोनों देशों के बीच हालात तनाव भरे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग भी की गई है। भारत और चीन अप्रैल-मई से चीनी सेना द्वारा फिंगर एरिया, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला सहित कई क्षेत्रों में किए गए हमले के बाद से गतिरोध में हैं।

Posted By: Shweta Mishra