लद्दाख मुद्दे का हल निकालने के लिए भारत और चीन सोमवार को कोर कमांडर लेवल की मीटिंग कर रहे हैं। इस स्तर पर यह दूसरे चरण की बैठक है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत और चीन के कोर कमांडर सोमवार को आपस में बात कर रहे हैं। यह वार्ता लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के स्तर पर हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बाताया कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध का समाधान निकालने पर बात होगी। यह बैठक पूर्वी लद्दाख में चीन की ओर चुसुल इलाके में सोमवार सुबह से हो रही है।गलवान में शहीद हो गए 20 भारतीय सैनिक
यह उच्च स्तरीय बैठक भारत-चीन सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के एक सप्ताह बाद हो रही है। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। भारत की ओर से 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह अपने चीनी सैन्य समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे। इससे पहले 6 जून को इन्हीं अधिकारियों के बीच पहले चरण की बातचीत हो चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh