पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है। वहीं पाकिस्तानी सेना मछुआरों पर हमला कराने जैसी कायराना हरकत कर रही है। भारत ने इसको लेकर पाकिस्तान की निंदा की है।

नई दिल्ली (एएनआई) भारत ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी द्वारा दो भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर हमला करने जैसी हरकत की कड़ी निंदा की है और पड़ोसी देश को इस तरह के 'जघन्य' कृत्य को नहीं दोहराने की चेतावनी दी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'भारत 12 अप्रैल, 2020 को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) पोत द्वारा मछली पकड़ने वाली भारत की दो नौकाओं पर मौजूद मछुआरों पर जानबूझकर किए गए हमले और गोलीबारी की कड़ी निंदा करता है। हमले में एक मछुआरा घायल हो गया है। भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से कहा है कि वह अपनी सेनाओं को ऐसे कामों से दूर रहने का निर्देश दें।'

मछुआरों को नुकसान पहुंचाना नियमों का उल्लंघन

मंत्रालय ने आगे कहा, 'पीएमएसए द्वारा मछली पकड़ने वाले जहाजों पर गोलीबारी करने और एक भारतीय मछुआरे को शारीरिक नुकसान पहुंचाने का घृणित कार्य सभी स्थापित मानदंडों व प्रथाओं के उल्लंघन में है। इसलिए, पाकिस्तानी अधिकारी अपनी सेनाओं को इस तरह की हिंसा से बचने के लिए हिदायत दें।' बता दें कि पाक सेना ने रविवार को जिन दो भारतीय नौकाओं पर हमला किया था, उनका नाम 'ओमकार' और 'महासागर' है।

पाक सेना की फायरिंग

इसके अलावा भारत ने 12 अप्रैल को अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन में एक बच्चे सहित तीन भारतीय नागरिकों की हत्या के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। संघर्ष विराम का उल्लंघन रविवार को हुआ था जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विशेष रूप से गुर्जर गांवों में नागरिक आबादी को निशाना बनाते हुए तोपों से फायरिंग की, जिसमें एक महिला और एक बच्चे सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। उसी दिन, पाकिस्तान ने पुंछ जिले में युद्धविराम का उल्लंघन किया।

Posted By: Mukul Kumar