साल 2019 खत्म होने की कगार पर है। इस साल भारत के लिए वनडे टेस्ट और टी-20 में मिलाकर कुल 8 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल।


कानपुर। साल 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम को आठ नए चेहरे मिले। इसमें टेस्ट में जहां सिर्फ एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया। वहीं वनडे में चार डेब्यूटेंट मिले, जबकि टी-20 में चार खिलाड़ियों ने पर्दापण किया। यही नहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने वनडे और टी-20 दोनों में डेब्यू किया।शाहबाज नदीम (टेस्ट डेब्यू)


टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से इस साल सिर्फ एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू किया। हालांकि नदीम का पहला मैच काफी यादगार रहा, उन्होंने चार विकेट चटकाए। भारत की तरफ से कुल 117 गेंदबाजों ने डेब्यू टेस्ट में विकेट चटकाया है। इस लिस्ट में अब शाहबाज नदीम का नाम भी शामिल हो गया। नदीम भारत की तरफ से यह कारनामा करने वाले 117वें भारतीय गेंदबाज बन गए। बता दें 30 साल के शाहबाज नदीम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। वह भारत ए और झारखंड टीम के लिए खेलते हैं। इन्हें पहली बार भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका मिला। नदीम को शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजी करने में मजा आता था। वह डेनियल विटोरी को अपना आदर्श मानते हैं।मोहम्मद सिराज (वनडे डेब्यू)

भारत की तरफ से इस साल पहला वनडे डेब्यू मोहम्मद सिराज ने किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे पर्दापण किया। हालांकि सिराज अपने पहले मैच को यादगार नहीं बना पाए और उनकी जमकर पिटाई हुई। कंगारु बल्लेबाजों ने सिराज के 10 ओवर के कोटे में 76 रन बटोरे। यही नहीं सिराज अपने पहले मैच में एक विकेट भी नहीं ले पाए। खैर इस मैच के बाद सिराज को वनडे टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।विजय शंकर (वनडे डेब्यू)आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विजय शंकर पर काफी भरोसा किया था। मगर शंकर न तो अपनी बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी से प्रभावित कर पाए। विजय ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू किया और पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला वही गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं चटका पाए। शंकर ने भारत के लिए कुल 12 वनडे खेले हैं जिसमें 223 रन बनाए वहीं मात्र 4 विकेट अपने नाम किए। जून 2019 के बाद विजय भारत के लिए वनडे नहीं खेल पाए।शुभमन गिल (वनडे डेब्यू)

20 साल के युवा बल्लेबाज शुभगन गिल ने भी इस साल भारतीय वनडे टीम में डेब्यू किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पहला वनडे खेला और डेब्यू मैच में ही शर्मनाक हार मिली। भारत उस मैच में 92 रन पर ऑलआउट हो गया था। गिल ने 9 रन बनाए थे। इसके बाद गिल सीरीज के अगले मैच में फिर बल्लेबाजी करने उतरे और 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ शुभमन के लिए भारतीय वनडे टीम में वापसी के दरवाजे बंद हो गए। जनवरी के बाद गिल को भारत की वनडे टीम में अब तक जगह नहीं मिली।शिवम दुबे (वनडे डेब्यू - टी 20 डेब्यू)
26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे इस साल भारत के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने। शिवम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में पर्दापण किया। हालांकि वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी में उनकी जमकर पिटाई हुई। पहले मैच में दुबे ने 68 रन लुटाए। इसके अलावा टी-20 की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में टी-20 क्रिकेट में कदम रखा। शिवम ने 6 टी-20 मैचों में 64 रन और तीन विकेट लिए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।मयंक मार्कंडेय (टी-20 डेब्यू)22 साल के स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय ने इस साल भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया। मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिला जिसमें वह कोई विकेट तो नहीं चटका पाए, बल्कि 31 रन जरूर गंवा दिए थे। हालांकि यह उनका पहला और आखिरी टी-20 मैच साबित हुआ। उसके बाद मयंक भारत की टी-20 टीम में अभी तक वापस नहीं आए। आपको बता दें मयंक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाते हैं।नवदीप सैनी (टी-20 - वनडे डेब्यू)
दाएं हाथ के गेंंदबाज नवदीप सैनी ने भी इस साल भारत के लिए टी-20 और वनडे डेब्यू किया। सैनी ने रविवार को कटक में विंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेला जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। इससे पहले सैनी ने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला। सैनी ने डेब्यू मैच को काफी यादगार बनाया था। पहले ही मैच में उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। इसके बाद सैनी ने भारत के लिए कुल 5 टी-20 खेले जिसमें कुल 6 विकेट अपने नाम किए। बता दें सैनी ने सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 खेला था।राहुल चाहर (टी-20 डेब्यू)भारत के उभरते तेज गेंदबाज दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने इस साल भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया। राहुल को अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 खेलने को मिला। इस मैच में राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। हालांकि इसके बाद राहुल ने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari