साल 2019 अंतिम पड़ाव पर है। बस कुछ दिन और फिर नए साल का आगाज हो जाएगा। नया साल शुरु होने से पहले बीते साल की एक झलक देख लें। इस बार टीम इंडिया और उनके खिलाड़ियों ने टेस्ट में क्या-क्या कारनामा किया। आइए जानते हैं...


कानपुर। टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से साल 2019 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी यादगार रहेगा। यह वो साल था जब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। वहीं जब आईसीसी ने पहला टेस्ट चैंपियनशिप शुरु किया तो भारत साल के अंत तक सबसे ज्यादा अंकों के साथ टाॅप पर बरकरार है। तो आइए जानें भारत के टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे कौन-कौन से कारनामे किए गए हैं...एक मैच में सबसे ज्यादा छक्केसाल 2019 में टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकाॅर्ड टूटा। इस साल भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में इतने छक्के पड़े कि सालों पुराना रिकाॅर्ड टूट गया। दोनों टीमों की तरफ से मैच में कुल 37 छक्के पड़े। ये मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था। इसी के साथ यह टेस्ट सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले मैच के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।


पारी के अंतर से जीत का इतिहास

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया पिंक बाॅल टेस्ट भारत ने पारी और 46 रन से जीतकर इतिहास रच दिया था। इसी के साथ विराट सेना ने मेहमान टीम का दो मैचों की सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत की खासियत यह थी कि, कोहली सेना ने विपक्षी टीम को पारी के अंतर से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाली पहली टीम बन गई है।ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तानभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस साल बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। विराट टेस्ट में बतौर कप्तान पांच हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट के नाम कुल 7202 टेस्ट रन हैं जिसमें से 5104 रन उन्होंने बतौर कप्तान बनाए हैं। इस लिस्ट में फिलहाल टाॅप पर पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ के नाम 8659 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एंलन बाॅर्डर हैं जिन्होंने 6623 रन बनाए, वहीं रिकी पोंटिंग 6542 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। जबकि चौथे पर क्लाइव लाॅयड हैं जिनके 5233 रन हैं।मयंक ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकाॅर्ड

दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस साल डाॅन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। मयंक ने 12 पारियों में दो डबल सेंचुरी मारी हैं। इसके साथ ही वे सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 12 पारियां में किया। जबकि डॉन ब्रैडमैन को इसके लिए 13 पारियां खेलनी पड़ी। पहले नंबर पर भी एक भारतीय बल्लेबाज काबिज है। विनोद कांबली ने यह कारनामा सिर्फ पांच पारियों में कर दिखाया था।ईशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकाॅर्डटेस्ट क्रिेकट में ईशांत शर्मा भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन चुके हैं। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में ईशांत 155 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 पारियों में 155 विकेट चटकाए हैं। ईशांत भी एशिया के बाहर 45 टेस्ट खेलकर 155 विकेट अपने नाम कर चुके थे मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में एक विकेट लेते ही ईशांत ने कपिल देव का रिकाॅर्ड तोड़ दिया था। फिलहाल ईशांत के नाम 157 विकेट हो चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भी जीत के झंडे गाड़े। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का परिणाम 2-1 से भारत के नाम रहा। विराट सेना ने पिछले 71 सालों से चले आ रहे टेस्ट सीरीज के जीत के सूखे को खत्म किया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई। भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा मात इंग्लैंड ने दी। अंग्रेजों ने यहां 13 बार टेस्ट सीरीज जीती। वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (चार), साउथ अफ्रीका (तीन) और न्यूजीलैंड ने एक बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की।पांच मैचों के बराबर अकेले गेंद खेल गएइस साल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जनवरी में खेला गया था।इस मैच में पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लगभग 9 घंटे बैटिंग करते हुए 193 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 373 गेंदें खेली, और एक रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा अब ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा ने इस सीरीज की सात पारियों में कुल 1258 गेंदें खेली लीं थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी गेंदों में तो पांच टी-20 मैच खत्म हो जाते हैं।सबसे ज्यादा डक आउट होने वाले खिलाड़ी
इस साल भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा के एक नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया। ईशांत अब टेस्ट में सबसे ज्यादा 31 बार डक आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। पहले यह रिकाॅर्ड जहीर खान के नाम था जो 29 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। खैर अब ईशांत पूर्व क्रिकेटर जहीर से दो बार ज्यादा डक आउट हो चुके हैं।एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाजसाल 2019 में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने नया रिकाॅर्ड अपने नाम किया। अश्विन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन ने यह कारनामा 7 बार किया और अब वह नंबर वन पर मौजूद पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से बस एक पायदान दूर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari