क्रिकेट के लिहाज से 2019 काफी महत्वपूर्ण है। इस साल आर्इसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। उससे पहले टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया आैर न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटना होगा। तो आइए पढ़ें 2019 का क्रिकेट कैलेंडर...

जनवरी
कानपुर।
साल 2019 की शुुरुआत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के साथ होगी। चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा । इसके बाद विराट एंड टीम जनवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ये मैच 12, 15 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे। कंगारुओं के खिलाफ ये सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। वहां भारत वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। वनडे मैच 23, 26, 28, 31 जनवरी को खेले जाएंगे। बाकी बचे मैच फरवरी में होंगे।

दिनसमयजगहमैच
3-7 जनवरी05:00:00सिडनीभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट)
12 जनवरी07:50:00सिडनीभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे)
15 जनवरी08:50:00एडीलेडभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे)
18 जनवरी07:50:00मेलबर्नभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे)
23 जनवरी07:30:00नेपियरभारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे)
26 जनवरी07:30:00टौरंगाभारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे)
28 जनवरी07:30:00टौरंगाभारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे)
31 जनवरी07:30:00हैमिल्टनभारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे)


फरवरी
फरवरी महीने की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे के साथ होगी, जोकि 3 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। ये मैच 6, 8 और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।

दिनसमयजगहमैच
3 फरवरी07:30:00वेलिंगटनभारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे)
6 फरवरी12:30:00वेलिंगटनभारत बनाम न्यूजीलैंड (टी-20)
8 फरवरी11:30:00ऑकलैंडभारत बनाम न्यूजीलैंड (टी-20)
10 फरवरी12:30:00हैमिल्टनभारत बनाम न्यूजीलैंड (टी-20)



मार्च, अप्रैल और मई
फरवरी के बाद अगले तीन महीनों तक टीम इंडिया कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। इसकी वजह है आईपीएल। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 12वां सीजन मार्च, अप्रैल और मई में खेला जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह टूर्नामेंट 29 मार्च से 19 मई तक खेला जाएगा मगर अभी इसका अफिशल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में जगह और तारीख तय नहीं हो पाई।

जून
जून महीने में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का का आयोजन होगा। इस बार यह विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जा रहा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं। पहला मैच 30 मई को खेला जाएगा, जबकि भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसके बाद 9 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को भारत बनाम न्यूजीलैंड, 16 जून को भारत बनाम पाकिस्तान, 22 जून को भारत बनाम अफगानिस्तान, 27 जून को भारत बनाम वेस्टइंडीज, 30 जून को भारत बनाम इंग्लैंड।

दिनसमयजगहमैच
5 जून15:00:00साउथैम्पटनभारत बनाम साउथ अफ्रीका
9 जून15:00:00लंदनभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
13 जून15:00:00नाॅटिंघमभारत बनाम न्यूजीलैंड
16 जून15:00:00मैनचेस्टरभारत बनाम पाकिस्तान
22 जून15:00:00साउथैम्पटनभारत बनाम अफगानिस्तान
27 जून15:00:00मैनचेस्टरभारत बनाम वेस्टइंडीज
30 जून15:00:00बर्मिंघमभारत बनाम इंग्लैंड


जुलाई

वर्ल्ड कप 2018 के कुछ मैच जुलाई में भी खेले जाएंगे। इसमें भारत बनाम बांग्लादेश को मैच 2 जुलाई को वहीं भारत बनाम श्रीलंका 6 जुलाई को भिड़ेंगे। इसके बाद 9 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मैच होंगे। सभी 10 टीमों में जो टाॅप 4 में रहेंगी उनके बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच 14 जुलाई को फाइनल मैच होगा।

दिनसमयजगहमैच
2 जुलाई15:00:00बर्मिंघमभारत बनाम बांग्लादेश
6 जुलाई15:00:00लीड्सभारत बनाम श्रीलंका
9 जुलाई15:00:00मैनचेस्टरपहला बनाम चौथा (पहला सेमीफाइनल)
11 जुलाई15:00:00बर्मिंघमदूसरा बनाम तीसरा (दूसरा सेमीफाइनल)
14 जुलाई15:00:00लंदनफाइनल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद फिलहाल टीम इंडिया का कोई शेड्यूल नहीं है।
2019 में 16 देशों में खेले जाएंगे 24 वर्ल्ड कप, क्रिकेट विश्व कप में पहली बार होगा ऐसा
नए साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए विराट कोहली, बनाए गए कप्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari