दुनिया में बदलते हालातों को देखते हुए भारत ने अपनी आकाश मिसाइल को पूर्वोत्तर सीमा पर तैनात कर दिया है. यह मिसाइल चीन की तरफ से किसी भी तरह के हवाई हमले में देश की रक्षा करेगी. इसके सा‍थ ही सेना ने तेजपुर में 30 सुखाई विमानों को भी तैनात किया है.


देश की पूर्वोत्तर सीमा पर मिसाइल तैनातमोदी सरकार ने बदलते हालातों को देखते हुए भारत की पूर्वोत्तर सीमा पर आकाश मिसाइल तैनात करने का निर्णय लिया है. डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों से यह पता चला है कि वायुसेना को इन मिसाइलों की सप्लाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इन मिसाइलों की पूर्वोत्तर सीमा में तैनाती करने से चीन के तरफ से आने वाले किसी भी हवाई हमले को रोका जा सकेगा. सेना इस इलाके में छह मिसाइलें तैनात करेंगी. सेना कर रही पूरी तैयारी


चीन द्वारा तिब्बत में एक नई रेल बिछाने के बाद समीकरणों में बदलाव आ गए हैं. यह ट्रेन भारत के सिक्किम राज्य के बेहद करीब से होकर गुजरती है. गौरतलब है कि इस ट्रेन के शुरू होने चीन के लिए इस इलाके तक अपने सैनिकों और हथियारों को लाना बेहद आसान हो जाएगा. यह देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. इसके लिए तेजपुर और चौबा में सुखाई 30 विमानों को तैनात किया गया है. कितनी पावरफुल है आकाश मिसाइल

भारत में र्निमित और डीआरडीओ द्वारा बनाई गई आकाश जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह मिसाइल दुश्मन के किसी भी फाइटर जेट, हैलीकॉप्टर और ड्रोन विमानों को धूल चटाने में सक्षम है. रक्षा मंत्रालय द्वारा इन मिसाइलों की आपूर्ति शुरू होने से देश की पूर्वोत्तर सीमा की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra