आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी तूफानी गेंदबाजी से चर्चा में आए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में इंट्री मिल गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उमरान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

मुंबई (एएनआई)। जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें से एक तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं। उमरान ने मौजूदा आईपीएल में तेज गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। इसका इनाम उन्हें टीम इंडिया में अवसर देकर मिला है। केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20ई सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है।

उमरान को मिला मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने वापसी की है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भारत का पहला कॉल-अप मिला। कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए।

14 बार डाली मैच में सबसे तेज गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने रविवार को लगातार 14वीं बार 'मैच की सबसे तेज गेंद' का पुरस्कार जीता। तेज गेंदबाज ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में SRH और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2022 के आखिरी लीग चरण के मैच में 153.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह उपलब्धि हासिल की।

भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari