भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलियाई टूर पर है। भारत यहां पांच वनडे और तीन वनडे मैच खेलेगा। जिसमें कि पहला एकदिवसीय मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जा रहा है। वैसे यह दौरा भारत के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत ऑस्‍ट्रेलिया के साथ उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा होगा। तो आइए इस सीरीज से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण फैक्‍ट्स पर डाल लेते हैं एक नजर....

1. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। इससे पहले या तो किसी टूर्नामेंट या फिर अन्य टीमों के साथ यहां पर खेला है।
2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच जीते हैं जबकि 31 हारे हैं। जिसमें कि 2004 में 11 लगातार हार भी शामिल हैं। 2000 से वनडे मैचों का इतिहास देख लें तो ऑस्ट्रेलिया में अन्य देशों के मुकाबले भारत को ज्यादा हार मिली हैं।
3. नवंबर 2014 से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है। ऐसे में भारत के लिए यह चुनौती काफी कठिन है।
4. साल 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलु ग्राउंड्स पर 17 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं। जिसमें कि सिर्फ तीन में उसे हार मिली है जबकि बाकी सीरीज में कंगारू विजयी रहे।
5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57.06 की औसत से वनडे मैचों मे रन बनाए हैं।
6. विराट कोहली वनडे मैचों में अपने 7000 रन से सिर्फ 169 रन पीछे हैं। अगर इस सीरीज में वह यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वह क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने 166 पारियों में यह माइलस्टोन अचीव किया। जबकि कोहली ने अभी तक सिर्फ 158 पारियां खेली हैं।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari