आॅस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। आइए जानते हैं भारत ने किस देश में कब जीती पहली टेस्ट सीरीज आैर कौन था विजेता भारतीय कप्तान..


कानपुर। कंगारुओं को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। विराट अब उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की श्रेणी में आए गए जिनके नाम विदेशी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज है। आइए जानें किस भारतीय कप्तान ने किस देश में कब जीती पहली टेस्ट सीरीज..ऑस्ट्रेलिया - विराट कोहली


विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट जीतकर कंगारुओं पर दबाव बना दिया था। हालांकि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली। इसके बाद तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया जहां भारतीय गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई और भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरी और चौथा टेस्ट सिडनी में खेला गया जोकि ड्राॅ रहा, जिसके चलते भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर इतिहास रच दिया।जिंबाब्वे - सौरव गांगुली

जिंबाब्वे में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज 2005 में जीती थी तब टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। भारत ने यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया ने मेजबान टीम का पूरी तरह से सफाया कर 2-0 से सीरीज अपने नाम की।पाकिस्तान - सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज 2004 में जीती थी और ये जीत दो भारतीय कप्तानों ने मिलकर हासिल की थी। दरअसल भारत तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गया था। जहां पहले टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने कप्तानी की और भारत पारी और 52 रन से जीता। वहीं तीसरे टेस्ट में सौरव गांगुली ने कप्तानी की जिसमें भारत को पारी और 131 रनों से जीत मिली। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।बांग्लादेश - सौरव गांगुलीबांग्लादेश में भारत को पहली टेस्ट सीरीज जीत 2001 में मिली थी। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचा था।श्रीलंका - मोहम्मद अजहरुद्दीनपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को श्रीलंका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए याद किया जाता है। अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया 1993 में टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका गई जहां भारत को 1-0 से जीत मिली।इंग्लैंड - अजित वाडेकर

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1932 में हुई थी। मगर पहली जीत के लिए टीम इंडिया को तकरीबन 40 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। 1971 में अजित वाडेकर की अगुआई में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। पहले दो मैच ड्रा रहने के बाद भारत के पास आखिरी मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका था। भारत के पहले वनडे कप्तान भी रहे अजित वाडेकर ने इस टेस्ट मैच को हाथ से नहीं जाने दिया। ओवल में खेला गया यह मैच भारत 4 विकेट से जीत गया इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की।वेस्टइंडीज - अजित वाडेकरवेस्टइंडीज में भारत को पहली टेस्ट सीरीज जीत 1971 में मिली थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान अजित वाडेकर थे। वाडेकर की अगुआई में भारत पांच मैचों की सीरीज खेलने विंडीज गया था जहां सीरीज के चार मैच ड्राॅ रहे और एक भारत ने जीता। इस तरह भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की।न्यूजीलैंड - मंसूर अली खान पटौदी
साल 1967 में नवाब पटौदी की कप्तानी में भारत को विदेशी धरती पर पहली जीत मिली थी। भारत ने यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। पटौदी की अगुआई में भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गया था जहां भारत को 3-1 से जीत मिली।ये इकलौता देश जहां भारत को अभी भी जीतनी है टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पांचवीं टीम बनी इंडिया, काफी रोचक हैं Ind vs Aus के टेस्ट रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari