किन्‍नरों के लिए भारत में पहली बार मॉडलिंग एजेंसी खुलने जा रही है। हालांकि यह पहली ऐसी एजेंसी होगी जहां सिर्फ किन्‍नरों को मॉडलिंग और फिल्‍मी क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिल सकेगा।

किन्नर होते हैं खूबसूरत
दिल्ली में रहने वाली किन्नर कार्यकर्ता रुद्राणी छेत्री ने इस नई मॉडलिंग एजेंसी की शुरुआत की है। छेत्री बताती हैं कि, किन्नरों को भले ही लोग किसी भी नजर से देखें लेकिन उनके अंदर भी आत्म-सम्मान होता है। अक्सर कई सुंदर किन्नरों को निराशा में बदसूरती का अहसास करते देखा है। अगर उन्हें सही दिशा दिखाई जाए, तो वह काफी कुछ कर सकते हैं। छेत्री ने बताया कि, मैं जब जवान थी तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। हमारे अंदर तीव्र भावना होती है मुख्यधारा का समाज उन्हें उचित जगह दे। ऐसे में यह एजेंसी युवा किन्नरों को अपने सपने पूरे करने की पूरी आजादी देगी।
टॉप 5 किन्नर को मिलेगा मौका
छेत्री मित्र ट्रस्ट की फाउंडर हैं। यह संस्था लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करती है। छेत्री का मॉडलिंग एजेंसी खोलने के पीछे उद्देश्य साफ है, वह किन्नरों को वो मुकाल हासिल कराना चाहती हैं, जिससे उन्हें दूर रखा गया। इस एजेंसी का लक्ष्य टॉप के 5 किन्नर मॉडल्स का सेलेक्शन कर उन्हें मेन स्ट्रीम मीडिया में काम दिलवाना है। इसके लिए वे पूरे भारत में ऑडिशन आयोजित करेंगे। इस काम में फैशन स्टाइलिस्ट और फोटोग्राफर रिशी राज पूरी मदद करेंगे।
दिल्ली में वे वॉक ऑडिशन
रविवार को नई दिल्ली में वे वॉक इन ऑडिशन आयोजित कर रहे हैं और इसमें चुनी हुई मॉडल्स का फोटोशूट किया जाएगा। राज बताते हैं कि, मैं इस फोटोशूट में किन्नरों के नैचुरल बाईसेक्सुअल ब्यूटी को उभारने और उन्हें बढ़ाने की कोशिश करूंगा। इस उद्यम के लिए बिटगिविंग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया गया है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari