टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 मे टीम इंडिया की जीत के बाद विश्‍व क्रिकेट के इतिहास मे इंडियन क्रिकेट टीम ने अपना वर्चस्‍व स्‍थापित किया। टी20 वर्ल्‍ड कप के मैचों के दौरान भारतीय बल्‍लेबाजों ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्‍हें तोड़ना किसी के बस की बात नही है। नौ सालों बाद आज हम आप को टी20 वर्ल्‍डकप के उन बेहतरीन पलों के बारे मे बताने जा रहे हैं जो हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिलो दिमाग पर हमेशा छाए रहेंगे।


2- एंड्यू फ्लिंटाप के जेहान मे 2007 मे 19 सितंबर का वह दिन हमेशा खास रहेगा जब उनके एक ओवर की हर गेंद पर छक्का जड़ा गया था। यह कारनामा किया था पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने। युवराज ने फ्लिंटाप द्वारा फेके गए एक ओवर की हर गेंद पर छक्का जड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप मे यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्द्धशतक था। युवराज ने मात्र 12 गेंदों पर अपना सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा था जो एक कभी ना टूटने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड है।


4- श्रीलंका के खिलाफ खेला गया 2014 का टूर्नामेंट भले ही कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने की वजह से जीता गया हो लेनिक टूर्नामेंट का शुरुआती दौर तो भारतीय धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के ही नाम रहा था। विराट ने 106 के औसत से छठी इंनिंग मे 319 रन ठोके थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हे मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था।

5-2007 टी20 वर्ल्ड कप मे इंडिया की पाकिस्तान पर जीत हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए खास थी। टीम इंडिया की ओर से भारतीय जनता को दिया गया एक ऐसा तोहफा जो हमेशा याद रखा जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के फइनल मैच मे टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए जिसमे गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन ठोके थे। छठे ओवर मे पाकिस्तान का स्कोर 53 रन था। 1983 के बाद भारत ने पहली बार वर्ल्डकप जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra