कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मानें तो आने वाले हफ्तों में भारत इस वायरस के खिलाफ जंग जीत लेगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत कोविड-19 के खिलाफ अन्य देशों की तुलना में बेहतर काम कर रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों में हम इस जंग को जीत लेंगे। नीती आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कोविड ​​-19 के मुद्दों पर सिविल सोसाइटी संगठनों (सीएसओ) और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ बातचीत करते हुए, हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह के संगठन आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। वायरस के खिलाफ भारत की तैयारियों और उनके परिणामों के बारे में बात करते हुए, हर्षवर्धन ने कहा, "हम कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध को जीतने की दिशा में काफी आगे बढ़ चुके हैं। भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में हमारे सभी मापदंडों पर बेहतर काम किया है। और मुझे यकीन है कि आने वाले कुछ हफ्तों में हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक युद्ध जीतने में सक्षम होंगे।'

देश में रोजाना बन रहे 1.5 लाख पीपीई किट

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। इसको लेकर हर्षवर्धन ने कहा कि "हमारे पास आधा दर्जन से ज्यादा वैक्सीन के विकल्प हैं, उनमें से चार अंतिम स्टेज पर हैं। यानी कि एक बार परीक्षण सफल रहा तो हम वायरस पर काबू पाने वाली दवा का उपयोग कर सकते हैं।' स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि हर रोज देश में 1.5 लाख पीपीई किट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मई में, "हमारे पास अच्छी गुणवत्ता वाले एंटी-बॉडी टेस्ट किट होंगे साथ ही कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए किट भी उपलब्ध होगा"।

भारत ने तत्काल उठाए सख्त कदम

हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि भारत ने चीन में कोरोना वायरस की खबर को देखते हुए तत्काल सक्रिय कदम उठाए। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने तुरंत राज्यों को एडवाइजरी जारी की, कठोर सामुदायिक स्वास्थ्य निगरानी की और हवाई अड्डों, सीमाओं के साथ-साथ बंदरगाहों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की।" सरकार ने हाल ही में कोविड-19 जैसे स्वास्थ्य संकटों के दौरान हिंसा के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए महामारी रोग अधिनियम में संशोधन किया है। हालांकि, उन्होंने कहा, कानून की मदद से सब कुछ हल नहीं किया जा सकता है और समाज में इस खतरे से लडऩे के लिए गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ की सहायता मांगी गई है। इस बीच, अपने ताजा अपडेट में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में अब तक कोविड-19 के कारण 1,075 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 1,823 नए मामलों सहित मामलों की संख्या बढ़कर 33,610 हो गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari