कोलकाता में हुए दूसरे टेस्‍ट में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 178 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। भारत को टेस्‍ट में नंबर वन बनने के लिए इस सीरीज को जीतना जरूरी था। फिलहाल जीत तो मिली साथ ही कोलकाता की पिच पर ऐसे रिकॉर्ड भी बने जिन्‍हें बनाने में सालों लग गए। आइए पढ़ते हैं...



15 एलबीडब्ल्यू एक ही मैच में :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले गए टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बने। इस मैच में कुल 15 बार बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए जोकि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय जमीं पर 1996 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में एक मैच खेला गया था। इस मैच में 13 बल्लेबाज पगबाधा का शिकार बने थे।

55 साल बाद साहा ने रचा इतिहास :
साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में नॉटआउट हॉफसेंचुरी बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। साहा ने पहली पारी में नाबाद 54 और दूसरी में नाबाद 58 रन बनाए। साहा से पहले 1961 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जेरी एलेक्जेंडर ने यह करिश्मा किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari