कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीडीपी में कमी बेरोजगारी नौकरी की हानि और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मोदी द्वारा निर्मित आपदाओं का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से भारत को परेशानी हो रही है।


नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने देश के छह मुद्दों जीडीपी में कमी, बेरोजगारी, नौकरी की हानि, कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोत्तरी और सीमा पर बाहरी आक्रामकता को मोदी द्वारा निर्मित आपदाओं के रूप में लिस्टेड किया है। इस दाैरान राहुल गांधी ने कहा कि आज इन्हीं सब की वजह से ही भारत को परेशानी हो रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस और मौत भारत में हो रही
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट -23.9%, 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी, 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है, राज्यों को केंद्र सरकार जीएसटी बकाया नहीं चुका पा रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस और मौत भारत में हो रही है। देश की सीमा पर बाहरी आक्रमण हो रहा है। बता दें कि कोविड-19, अर्थव्यवस्था, और भारत-चीन सीमा पर तनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस नेता पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तीनों फैसलों का उद्देश्य इनफॉर्मल सेक्टर्स को खत्म करना था


इसके पहले 31 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने पिछले छह वर्षों में देश की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला किया है और लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है। नोटबंदी, जीएसटी और कोविड के कारण लगाया गया लाॅकडाउन उसके प्रमुख हथियार है। सरकार द्वारा लिए गए इन तीनों फैसलों का उद्देश्य इनफॉर्मल सेक्टर्स को खत्म करना था।

Posted By: Shweta Mishra