बिजनेस के लिहाज से सबसे अच्‍छा देश कौन सा है इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। वर्ल्‍ड बैंक हर साल देश में निवेश को प्रोत्साहन देने और कारोबारी सुगमता के आधार पर एक लिस्‍ट जारी करता है। जो देश टॉप पर होते हैं वहां व्‍यापार करना काफी आसान होता है। आइए देखें टॉप 10 लिस्‍ट और जानें भारत को मिला कौन सा स्‍थान...

भारत को मिला 100वां स्थान
वर्ल्ड बैंक ने इस साल की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की लिस्ट जारी कर दी है। भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में एक लंबी छलांग लगाई है। साल 2017 में इस छलांग के साथ भारत 100वें पायदान पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि बीते साल 190 देशों की सूची में भारत 130वें पायदान पर रहा था। वहीं साल 2014 में भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में 142वें नंबर पर रहा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्व बैंक की रिपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य टॉप 50 की पोजिशन हासिल करना है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की कसौटी पर रखे जाते हैं ये मानदंड
1. इसमें नए बिजनेस की शुरुआत करने में लगने वाले समय, न्यूनतम पैसा व प्रक्रिया को लेकर कई तरीके के अध्ययन किए जाते हैं।
2. जिस चीज की खरीद-फरोख्त करेंगे उसके लिए वेयरहाउस बनाने में लगने वाला समय, उसकी लागत व प्रक्रिया।
3. आपकी कंपनी के लिए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में लगने वाला समय।
4. व्यवसायिक संपत्तियों के निबंधन में लगने वाला वक्त और खर्च पर भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस काफी हद तक निर्भर करता है।
5. देश में जो भी निवेश करने जा रहा हैं उन कारोबारियों के पैसों की सुरक्षा गारंटी कितनी है यह रिपोर्ट तैयार करने के दौरान सबसे अहम पहलू माना जाता है।
6. टैक्स की संरचना, कितने तरह के टैक्स लिये जाते हैं और उसे भरने में कारोबारियों को कितना वक्त गुजारना पड़ता है यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट तैयार करते वक्त ध्यान में रखा जाता है।
7. निर्यात को लेकर किसी देश में क्या नियम है और इसमें किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। यह बात भी काफी मायने रखती है।
8. दो कंपनियों के बीच होने वाले अनुबंधों में होने वाली प्रक्रिया और खर्च होने वाले रकम को भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में आधार बनाया जाता है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari