मोदी सरकार अमेरिका फाइटर जेट की मैन्‍युफैक्‍चरिंग भारत में करवाना चाहती है। इसके लिए बोईंग और उसकी प्रतिद्वंद्वी लॉकहीड मार्टिन ने मंगलवर को रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की। दोनों कंपनियों ने F 16 सुपर वाइपर और कस्‍टमाइज्‍ड F/A 18 सुपर हर्नेट विमान भारत में बनाने का ऑफर दिया है। ये विमान एयरफोर्स के लिए बनाए जाएंगे।


पेंटागन के अधिकारियों के साथ मीटिंगपेंटागन के डायरेक्टर फॉर इंटरनैशनल को-ऑपरेशन कीथ वेबस्टर की मौजूदगी में साउथ ब्लॉक में यह मीटिंग हुई। मेक इन इंडिया इनिशटिव के तहत संभावित फॅरेन मिलिटरी सेल्स FMS प्रपोजल के लिए यह पहला कदम उठाया है। इस प्रोग्राम के तहत अमेरिकी फाइटर जेट्स भारत में बनाए जाएंगे। प्रॉजेक्ट से जुडे़ कई अधिकारियों ने बताया कि भारत और अमरिका की गवर्नमेंट के बीच इसके लिए बातचीत अगले कुछ दिनों तक चलेगी। इसमें बोईंग और लॉकहीड मार्टिन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री 12 अप्रैल को भारतीय रक्षा मंत्री से मिलेंगे


अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर 12 अप्रैल को रक्षा मंत्री मनोरह पर्रिकर से मिलने वाले हैं। उनके बीच इस पर चर्चा होगी। बोईंग और लॉकहीड मार्टिन दोनों ही पहले भारत में फाइटर जेट्स बनाने में दिलचस्पी की घोषणा कर चुके हैं।अब सरकार के लेवल पर बातचीत को इसके प्रपोजल से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है। इस बातचीत से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत प्रॉजेक्ट पर चर्चा हो रही है। अभी फर्मर ऑफर लेटर आने में थोड़ा समय लग सकता है। इस लेटर में फाइटर जेट की कीमत का जिक्र होगा। जल्द प्रॉडक्शन लाइन शुरु करवाना चाहता है भारत- पर्रिकर

पर्रिकर ने कहा था कि उनका मंत्रालय एक या दो फाइटर जेट के लिए जल्द से जल्द प्रॉडक्शन लाइन शुरु करवाना चाहता है। इसके बाद विदेशी कंपनियों से की तरफ से पहल शुरु हुई है। प्राइसिंग पर मतभेद के चलते फ्रांस के साथ रफाल डील पर काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। ऐसे में विदेशी कंपनियों को भारत में प्रॉडक्शन बेस बनाने की ऑपरट्यूनिटी दिख रही है। इस मामले में ईवाई के अंकुर गुप्ता ने बताया कि अमेरिकी डिफेंस एडमिनिस्ट्रेशन भारत सरकार के सामने अपने यहां की डिफेंस कंपनियों के मेक इन प्रपोजल पर जोर दे रहा है। यह देखना बाकी है कि क्या दूसरे देशों की भी तरफ से भी ऐसी पहल होती है। दो कंपनियों दिखा रहीं है दिलचस्पी

लॉकहीड मार्टिन भारत और एक्सपोर्ट के लिए यहां प्रॉडक्शन लाइन शुरु करने की बात कही थी। इसके बाद सरकार एफ 16 फाइटर जेट मेक इन इंडिया के तहत यहां बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही थी। पिछले साल लॉकहीड मार्टिन के टॉप एग्जिक्युटिव्स के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हुई थी। इसमें लॉकहीड मार्टिन ने इस बारे में अपने इरादे बताए थे। बोईंग ने F/A  18 सुपर हार्नेट फाइटर मेक इंडिया प्लान के तहत बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। उसने इसके लिए इंडस्ट्रियल कैपेसिटी और टैक्नॉलजी ट्रांसफर का भी ऑफर दिया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra