कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए सरकार कई फ्लाइट भेजने वाली है। केंद्र सरकार 7 से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर सकती है।

नई दिल्ली (पीटीआई)कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे 14,800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए केंद्र सरकार 7 से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर सकती है। मंगलवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये खास उड़ानें एयर इंडिया और इसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 12 देशों के भारतीयों को वापस लाने के लिए संचालित की जाएंगी। इनमें यूएई, यूके, यूएस, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान शामिल हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन है और यह 17 मई तक जारी रहेगा। इस अवधि के लिए सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।

भुगतान के आधार पर होगी वापसी

वहीं, गृह मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि वह भुगतान के आधार पर विमान व नौसेना के जहाजों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से 7 मई से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बताया कि 7 से 13 मई के बीच भारत में यूएई के लिए 10 उड़ानें, यूएस और यूके के लिए सात उड़ानें, सऊदी अरब की पांच, सिंगापुर की पांच और कतर की दो उड़ानें संचालित होने की संभावना है। इसके अलावा, मलेशिया और बांग्लादेश के लिए सात उड़ानें, कुवैत और फिलीपींस के लिए पांच-पांच, ओमान और बहरीन के लिए दो-दो उड़ानों का संचालन हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि 64 उड़ानों में से 15 केरल से, 11-11 दिल्ली और तमिलनाडु से, सात-सात महाराष्ट्र और तेलंगाना से और शेष उड़ानें पांच अन्य राज्यों से संचालित होंगी।

Posted By: Mukul Kumar