कोरोना संकट को देखते टीम इंडिया का श्रीलंका दौरान रद कर दिया गया है। गुरुवार को दोनों बोर्ड की तरफ से भारत बनाम श्रीलंका सीरीज को टालने पर सहमति बन गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे को गुरुवार को रद कर दिया गया। दोनों बोर्डों ने कोरोना महामारी को देखते हुए आपसी सहमति से भारत बनाम श्रीलंका सीरीज को कैंसिल करने का फैसला लिया। बोर्ड का कहना है कि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए खेलों के आगे बढ़ने के लिए स्थिति संभव नहीं है। बता दें भारत को जून के अंत में श्रीलंका जाना था। पहले टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी उसके बाद जुलाई में तीन टी-20 होने थे। हालांकि मैचों की तारीखों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया था।श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की


बोर्ड से जुड़ एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "मौजूदा परिदृश्य में जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना संभव नहीं है।" वहीं श्रीलंका से एक मीडिया विज्ञप्ति ने भी सीरीज कैंसिल की पुष्टि की। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, 'बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया कि कोविड -19 महामारी के प्रसार को देखते हुए मौजूदा परिस्थितियों में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज संभव नहीं है। बीसीसीआई करवाना चाहता है आईपीएल

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज भले ही रद हो गई हो, मगर बीसीसीआई आईपीएल को लेकर काफी आश्वस्त है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बंद दरवाजों के पीछे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के लिए सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड के सभी सदस्यों को एक लेटर लिखकर यह कहा। पत्र में कहा गया है: "बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है कि हम इस साल आईपीएल का मंचन कर सकें, भले ही इसका मतलब खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट खेलना हो"।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari