भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा। आज टेस्ट का तीसरा दिन था। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रेसिज्म का शिकार बने। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत की है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शनिवार को नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार बने। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भीड़ द्वारा दोनों भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय कमेंट किया। हालांकि इस मामले की शिकायत ICC के मैच अधिकारियों और SCG में सुरक्षा अधिकारियों से की गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बात से काफी नाराज है। एएनआई से बात करते हुए, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के साथ खड़ा है क्योंकि ऐसा व्यवहार "अस्वीकार्य" है।

बीसीसीआई ने की शिकायत
अधिकारी ने आगे कहा, 'एक सभ्य समाज में आपसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं है। आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए बहुत संवेदनशील होने की आवश्यकता है क्योंकि संभावित विकल्प क्रिकेट के लिए बहुत सुखद नहीं हैं, खासकर वर्तमान परिस्थितियों के दौरान।' टीम के घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि गेंदबाजों ने शुरू में कप्तान अजिंक्य रहाणे से इसकी शिकायत की। बाद में कोच रवि शास्त्री से बात की गई और फैसला लिया गया कि इसकी शिकायत करनी है। इस तरह का व्यवहार अनदेखा नहीं किया जा सकता।

चौथे टेस्ट पर संकट के बादल
बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर पहले ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चौथे टेस्ट को लेकर अभी तक सस्पेंस है। ब्रिसबेन की स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय टीम को कोरोना नियमों में छूट नहीं देना चाहती और उन्होंने भारत से नियम न मानने पर ब्रिसबेन न आने के लिए भी कह दिया। इसको लेकर बीसीसीआई पहले से ही सीए से नाराज है। ऐसे में सिडनी में रेसिज्म का मुद्दा मामले को और बढ़ा देगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari