साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट भारत 135 रन से हार गया। द.अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत दूसरी पारी में 151 रन ही बना सका। भारतीय टीम को घुटनों पर लाने का श्रेय द.अफ्रीका के युवा गेंदबाज लुंबी एन्‍जिदी को जाता है। जानिए कौन है ये गेंदबाज...


इस गेंदबाज का नाम है लुंगीसाउथ अफ्रीका के पेस अटैक की बात होती है तो सबसे पहला नाम डेल स्टेन, फिर मोर्न मोर्कल का आता है। हालांकि पिछले कुछ समय कैसिगो रबाडा भी अफ्रीकी टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में भारत को शिकस्त देने वाला कोई और ही गेंदबाज है। नाम है लुंगी एन्जिदी....भारतीय क्रिकेट फैंस को यह नाम पहली बार सुनने में आया होगा। वजह भी है क्योंकि लुंगी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। भारतीय बल्लेबाजों को भी उनकी गेंदबाजी का कोई अंदाजा नहीं था। बस फिर क्या था उन्होंने कोहली से लेकर पांड्या तक सभी दिग्गज बल्लेबाजों को घूमती गेंदों से खूब नचाया। स्टेन की जगह आए थे टीम में


लुंगी साउथ अफ्रीका के उभरते गेंदबाज हैं। उनकी उम्र अभी 21 साल है ऐसे में पहला टेस्ट मैच खेलकर इतना बढ़िया प्रदर्शन कर उन्होंने डेल स्टेन की कमी पूरी कर दी। दरअसल अफ्रीकी पेस अटैक के मुख्य गेंदबाज स्टेन चोट की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे। उनकी जगह लुंगी को टीम में शामिल किया गया और डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने लाजवाब प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को दिल जरूर जीत लिया।

मैच के दौरान यह हरकत करने पर कोहली को मिली सजा, अब होगा ऐसा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari