अपने ही घर में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को और जिंबाब्वे में मेजबानों को हराने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी की और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज की चैंपियन बनकर दक्षिण अफ्रीका में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीतने गई थी लेकिन स्विंग की मुफीद पिचों को देखते ही उसके बल्लेबाज खौफ में आकर बिखर गए. पिछली छह सीरीजों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का यह पहला कड़ा दौरा था और उसी के शुरुआती दो मैचों में टीम फेल हो गई.

स्विंग और तेज गेंदबाजी की मुफीद पिचों पर कमोबेश भारतीय बल्लेबाजी का यही हाल रहा है लेकिन इस बार उसके बल्लेबाजी क्रम से ज्यादा उम्मीदें थीं क्योंकि उसमें इस साल के टॉप-4 रन बनाने वाले बल्लेबाज शामिल हैं लेकिन जोहानिसबर्ग और डरबन में नतीजा सिफर रहा. प्रचंड फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा गेंद को सूंघ भी नहीं सके. पहले वनडे में रोहित को शुरुआती तीन ओवर में गेंद नजर भी नहीं आई. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन के सामने वह बेबस नजर आ रहे थे. वह स्विंग को समझ ही नहीं पा रहे थे. यह हाल तब है जब रोहित वनडे में दोहरा शतक लगाकर वहां पहुंचे हैं और धवन के नाम इस साल के सबसे ज्यादा शतक हैं. विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वह भी दोनों मैचों में फेल हुए हैं. भारतीय पिचों पर ताबड़तोड़ रन बना रहे है बल्ले के यह शहंशाह स्टेन, सोतसोबे, मोर्नी मोर्केल और मैक्लॉरेन के सामने दयनीय दशा में खड़े नजर आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती भरा रहा है और यही वजह है कि पिछले 20 से अधिक वर्षों से वह कभी वहां सीरीज नहीं जीत पाया. भारत का यह कुल छठा अफ्रीकी दौरा है और दुनिया की नंबर एक टीम बनकर वहां गई मेहमान टीम का हाल इस बार भी पिछले पांच दौरों जैसा ही है. सबसे खास बात यह है कि भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेलनी है और 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही विश्व कप होना है. अगर इन बल्लेबाजों ने ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी करना नहीं सीखा तो भारत को अपनी विश्व कप ट्रॉफी बचाए रखना बहुत मुश्किल होगा.
टैली-1

द. अफ्रीका में भारत का हाल
कुल वनडे मैच 27
दक्षिण अफ्रीका जीता-21
भारत जीता-5
परिणाम नहीं-1


टैली-2
द. अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज
वर्ष, विजयी टीम, रिजल्ट
1992-93, दक्षिण अफ्रीका, 5-2
2006-07, दक्षिण अफ्रीका, 4-0
2010-11, दक्षिण अफ्रीका, 3-2
2013-12, दक्षिण अफ्रीका, 2-0 से आगे
टैली-3
भारत की पिछली छह वनडे सीरीज
सीरीज-स्थान-समय-रिजल्ट
भारत-इंग्लैंड, भारत, 11-27 जनवरी, 3-2
चैंपियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड, 06-23 जून, चैंपियन
त्रिकोणीय सीरीज, वेस्टइंडीज, 28 जून-11 जुलाई, चैंपियन
भारत-जिंबाब्वे, जिंबाब्वे, 24 जुलाई-03 अगस्त, 5-0
भारत-ऑस्ट्रेलिया, भारत, 13 अक्टूबर-02 नवंबर, 3-2
भारत-वेस्टइंडीज, भारत, 21-27 नवंबर, 2-1
Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav