अमेरिकी नेशनल स्‍पेस सोसाइटी ने भारत के मंगल अभियान को वर्ष 2015 के स्‍पेस पायनियर अवार्ड से सम्‍मानित किया है. यह अवार्ड साइंस और टेक्‍नोलॉजी कैटेगरी में देने की घोषणा की गई है.


मिशन मार्स को मिला स्पेस पायनियर अवार्डभारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) को अमेरिकी नेशनल स्पेस सोसायटी (एनएसएस) ने वर्ष 2015 के लिए स्पेस पायनियर अवार्ड से नवाजा है. भारतीय टीम को यह अवार्ड विज्ञान और प्रौद्योगिकी श्रेणी में देने की घोषणा की गई है. सोमवार को एनएसएस ने बताया कि इस बार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी श्रेणी में स्पेस पायनियर अवार्ड भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जीता है. यह पुरस्कार एनएसएस के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा. यह सम्मेलन 20-24 मई तक टोरंटो में आयोजित किया जाएगा. हासिल की दो उपलब्धियां
एनएसएस के अनुसार, पांच नवंबर, 2013 को प्रक्षेपित भारत का मंगलयान 24 सितंबर, 2014 को मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया. इस अभियान ने दो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. एक तो पहले प्रयास में भारतीय अंतरिक्षयान मंगल की कक्षा में पहुंचा, जिसे अभी तक कभी कोई दूसरा देश नहीं कर पाया है. दूसरा, मंगलयान अंडाकार कक्षा में है. इस पर लगा उच्च क्षमता वाला कैमरा मंगल की पूरी गोलाई में रंगीन तस्वीरें ले रहा है. इस तरह की तस्वीरें पहले बेहद कम ली जा सकी थीं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra