इंडिया की 2019 में होने वाले एशियन गेम्‍स को देश में आयोजित करने की कोशिशों को बल मिल गया है. दरअसल एशियाई ओलंपिक संघ ने गेम्‍स कराने के लिए जरूरी पेपर्स जमा करने के लिए 15 दिनों की छूट मांगी थी. इसकी समय सीमा 1 जुलाई को समाप्‍त हो चुकी है. ओसीए ने इंडिया को इस वीक तक का टाइम दिया है.


ओसीए ने बढाई समयसीमाएशियाई ओलंपिक संघ के पास हर देश को एशियन गेम को अपने देश में होस्ट करने के लिए दावेदारी करनी होती है लेकिन भारतीय ऑलम्पिक संघ दावेदारी करने में लेट हो गया था. इसके बाद इंडिया ने जरूरी पेपर्स जमा करने के लिए 15 दिन की छूट मांगी जिसे ठुकरा दिया गया. हालांकि ओसीए ने इस वीक तक मोहलत दे दी है. सरकार की तरफ से कोई कदम नहीइस आयोजन को होस्ट करने की दावेदारी करने की टाइम लिमिट मंगलवार को समाप्त हो गई थी. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया है.  एशियाई ओलंपिक परिषद ने मांगी माफी
इस मामले में एशियाई ओलंपिक परिषद ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से समयसीमा को बढाने के अनुरोध को अस्वीकार करने के लिये माफी मांग ली है. एशियाई ओलंपिक परिषद के अनुसार समय की कमी के कारण यह मुमकिन नही है कि पेपर्स जमा करने की समय सीमा को बढाया जाए. इसलिए ओसीए ने इंडिया को सिर्फ कुछ दिन की मोहलत दी है. इस मामले में ओसीए का कहना है कि उन्हें आयोजन के लिए चिन्हित शहरों को परखने के लिए एक टीम भी बनानी है.

Posted By: Prabha Punj Mishra