देश में तेज आंधी-तूफान का खतरा टला नहीं है। मौसम व‍िभाग ने उत्‍तर प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों में 18 मई तक तूफान की संभावना जताई है।

आज भी आ सकता उत्तर प्रदेश में तूफान
नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारत के कई हिस्सों में में बुधवार को भी तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज आने वाले तूफान की चपेट में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के आने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी धूल भरी आंधी आ सकती है।
दो दिनों में तूफान के आने की चेतावनी
आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि अभी आंधी तूफान का खतरा टला नही है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में शुक्रवार तक तूफान का संकट बना रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले दो दिनों में आंधी-तूफान के आने की चेतावनी दी है।  बता दें कि हाल ही में रविवार को आए तूफान से जयपुर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कई राज्य बड़े स्तर पर प्रभावित हुए है। उत्तर प्रदेश में अब तक तीन से तूफानों में 45 से अधिक लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

सेफ होगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का सफर, डिवाइस ऐसे नोट करेगी ओवर स्पीड गाड़ियों का नंबर

अचानक से सिंचाई भवन पहुंचे सिंचाई मंत्री ने गेट कराया लॉक, दिया 69 कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश

Posted By: Shweta Mishra