हाल ही में यूएन सिक्योरिटी कांउसिल ने अपने एक डाक्युमेंट में मुंबई ट्वेंटी सिक्स इलेवन के टैरेरिस्ट अटैक के मास्टर माइंड हाफिज सईद को साहिब कह कर अड्रैस किया है इस मामले पर हुए बबाल के बाद इंडिया ने अपना स्ट्रांग रिएक्शन देते हुए यूएन से इस बारे में जवाब तलब किया है.


यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी कांउसिल के एक लेटर में मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ऑनर के साथ साहिब कहने पर इंडिया ने स्ट्रिक्ट आब्जेक्शन शो किया है. र्सोसेज की माने तो सरकार ने इस मामले पर यूएन से क्लियरीफिकेशन भी मांगा है. एक्च्युली इंडिया ने टैरेरिस्ट ग्रुप जमात उद दावा के चीफ हाफिज पर एक्शन की डिमांड करते हुए 17 नवंबर को सिक्योरिटी कांउसिल को एक लेटर लिखा था. ये लेटर उन लोगों के बारे में इनफार्मेशन से रिलेटेड था जो एक्सट्रीमिस्ट एक्टिविटीज से जुड़े हैं और यूएन के बैन के दायरे में आते हैं. जिसके बाद काउंसिल कमेटी के प्रसिडेंट गैरी क्विलान ने 17 दिसंबर को इंडिया को इसका जवाब भेजा और उस में सईद को साहब कह कर एड्रेस किया गया था.


इसके के बाद पॉलिटिकल गलियारों में बबाल मच गया. कांग्रेस ने इसको अनफॉच्युर्नेट बताते हुए इसे काफी कंडम किया. उसका कहना था कि टैरेरिस्ट एक्टिविटीज में इनवाल्व शख्स को इंटरनेशनल ऑग्रेनाइजेशन का ऐसी रेस्पेक्ट देना काफी गलत है. ऐसे टैरेरिस्ट को साहिब कहना किसी सूरत से भी ठीक नहीं है. वैसे इस बारे में अभी तक फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

ये भी पता चला है कि इंडिया एंटी टैरेरिज्म इश्यूज को लेकर यूएन के ढीले रवैये से पहले ही नाराज है. इंडिया को लगता है कि यूएन ने इस खतरनाक टैरेरिस्ट पर दस लाख रुपए का ईनाम डिक्लेयर करने के अलावा पाकिस्तान पर कोई प्रेशर नहीं डाला है. सईद को एक इंटरनेशनल टैरेरिस्ट डिक्लेयर किया जा चुका है और उसकी प्रॉपर्टी सीज करने और ट्रैवलिंग पर भी बैन लगाने को कहा गया है. लेकिन सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और इंडिया पर अटैक करने के थ्रेट दे रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth