League match के बाद Asian Champions Trophy के फाइनल में भी भारत पाक आमने सामने होंगे.


एशियन चैंपिंयंस ट्राफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। शुक्रवार को दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 गोल से बराबरी पर छूटा। इस ड्रा के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया था। वहीं भारत को मलेशिया और जापान के बीच मैच के फैसले का इंतजार करना पडा। मलेशिया ने जापान को 3-2 से हरा दिया। अब वह थर्ड प्लेस के लिए अगला दावेदारी पेश करेगा.   शुक्रवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के एशियन चैपियंस ट्राफी हॉकी मैच के लिए लोग काफी एक्साइटेड थे। कहने को यह एक ग्रुप मैच था लेकिन इण्डिया और पाकिस्तान के पुराने रिकार्ड को देखते हुए यह मैच किसी फाइनल या सेमी फाइनल जैसे मैच से कम नहीं था।
सेकेंड हाफ के पांच मिनट बाद ही पाकिस्तान ने अपना पहला गोल बना लिया। थोड़ी देर बाद ही उसने दूसरा गोल करने में कामयाबी हासिल की। अच्छी लीड हासिल करने के बाद उनका इरादा गेम को अपने काबू में रख कर जीत हासिल करना था। लेकिन इण्डियन टीम ने उनके इस एम को पूरा नहीं होने दिया और तेजी से दो गोल कर गेम में वापसी की. 


इंडिया ने शुरू से ही जबरदस्त खेल दिखाया और अपने ट्रेडिशनल राइवल को हराने की पूरी कोशिश की लेकिन वे हाफ टाइम से पहले गोल करने में सकसेजफुल नहीं हो पाए और मैच का रिजल्ट ड्रा रहा।

 

Posted By: Inextlive