भले ही कितने कयास और शक जाहिर किए जा रहे हो पर हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीरीज होना तय और ये हो कर रहेगी। ये बात एक हिंदी न्‍यूज चैनल के हवाले से सामने आ रही है।


एक टीवी चैनल ने किया खुलासा इस टीवी चैनल ने ये दावा करते हुए कि उसके पास भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते की कॉपी मौजूद है, कहा कि भारत के पास ये सीरीज खेलने के अलावा कोई चारा नहीं हे और आगामी दिसंबर में ये सीरीज होना तय है। एक दूसरे के समर्थन के लिए हुआ था करार दरसल भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच एक करार हुआ था। इसके तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वादा किया था कि वो आईसीसी में भारत की दावेदारी का समर्थन करेगा और भारत पाक के साथ निर्धारित संख्या में क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगा। बीसीसीआई ने पीसीबी को दी थी धमकी


इन दस्तावेजों के अनुसार कहा जा रहा है कि भारत ने पीसीबी को धमकी दी थी कि अगर वो उनका समर्थन नहीं करेगी तो भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाएगी। पाकिस्तान ने अपना वादा निभया जिसके चलते अब बीसीसीआई के लिए नजम सेठी और संजय पटेल के हस्ताक्षरों वाले इस समझौते का पालन करना मजबूरी बन गया है। लिहाजा ना चाहने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के पास अब इस सीरीज को होने देने के अलावा कोई उपाय नहीं है।

आते रहे हैं अलग अलग बयान इससे पूर्व इस मामले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की ओर से इस श्रंखला को लेकर अलग अलग बयान सामने आते रहे हें। जहां आपीएल कमिशन राजीव शुक्ला ने कहा कि सीरीज होना तभी संभव है जब टीमों को सुरक्षा की गारंटी दी जा सकेगी। तो दूसरी ओर पाकिस्तान के शहरयार खान ने कहा कि बाकी देश भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रंखला होनी चाहिए। फिल्हाल ये सीरीज कहां होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth