भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर जारी गतिरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म सीना वीबो छोड़ दिया है। भारतीय दूतावास की रिक्वेस्ट पर वीबो से पीएम माेदी का अकाउंट डिलीट कर दिया गया है।


हांग कांग (रायटर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (WEIBO) छोड़ दिया है। इस संबंध में चीन में ट्विटर जैसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट सीना वीबो ने बताया कि उसने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है। यह कदम उसने भारतीय दूतावास की रिक्वेस्ट पर उठाया है क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा झड़प को लेकर तनाव जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 चीन दौरे के साथ ही वहां की लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट सीना वीबो पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीबो अकाउंट से लाखों की संख्या में लोग जुड़े थे। इसमें बड़ी संख्‍या में चीन के लोग भी शामिल थे। अकाउंट बंद होने से पहले पीएम नरेंद्र माेदी के 200,000 से अधिक फाॅलोवर्स थे। इस पर 100 पोस्ट थे।दोनों राष्ट्रों के बीच सीमा टकराव के बाद सरकार ने लिया यह फैसला
सीना वीबो ने बुधवार को अकाउंट बंद करने की घोषणा की है। भारत द्वारा दोनों राष्ट्रों के बीच सीमा टकराव के बाद सीना वीबो और बाइटडांस के टिकटॉक सहित दर्जनों चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने के कुछ दिनों बाद इसे रिमूव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीबो पर अकाउंट बनाने वाले कुछ विदेशी नेताओं में से थे। इसमें यूनाइटेड किंगडम के बोरिस जॉनसन, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो और वेनेजुएला के निकोलस मादुरो भी शामिल हैं। चीनी नेता सोशल मीडिया पर बहुत कमसक्रिय होते हैं। वहीं फेसबुक और ट्विटर जैसे विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चीन में ब्लाॅक हैं। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने बीते सोमवार को टिकटाॅक, यूसी ब्राउजर सहित 59 चाइनीज मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

Posted By: Shweta Mishra