श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इतिहास रच दिया। भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया। वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में इतिहास रच दिया, क्योंकि उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने जुलाई 2008 में एबरडीन में आयरलैंड पर न्यूजीलैंड की 290 रन की जीत को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया। इससे पहले, भारत की जीत का सबसे बड़ा अंतर पोर्ट ऑफ स्‍पेन में 2007 वर्ल्‍ड कप के दौरान बरमूडा पर 257 रन की जीत थी। यही नहीं भारतीय टीम 300 रन या उससे ज्‍यादा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई।

73 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंकन टीम
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 390 रन बनाए। जवाब में 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम केवल 22 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि श्रीलंका के केवल 9 विकेट ही गिरे थे। एक खिलाड़ी चोटिल हो गया था। फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद एशेन बंडारा बल्लेबाजी करने में असमर्थ थे। स्क्वायर-लेग बाउंड्री पर जेफरी वांडरसे के साथ उनकी टक्कर हुई थी, और उनकी जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट डुनिथ वेललेज ने ले ली थी।

कोहली के लिए यह मैच काफी यादगार रहा
पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी यादगार रहा। उन्‍होंने नाबाद 166 रन की पारी खेली। यही नहीं सीरीज में विराट ने दो शतक लगाए और अब वनडे में इस बल्‍लेबाज के नाम 46 शतक हो गए हैं और वह सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 3 शतक दूर हैं। यही नहीं विराट महेला जयवर्धने से भी आगे निकल गए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari