देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 13 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 90 से अधिक माैतें हुई हैं। देश में कोरोना केसेज का आकंड़ा 10963394 पहुंच गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 13,193 नए कोविड-19 मामले और 97 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना केसेज का आकंड़ा 1,09,63,394 पहुंच गया है। हालांकि इनमें करीब 1,06,67,741 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय सिर्फ 1,39,542 ही सक्रिय मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुछ का अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में उपचार हो रहा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 97 और लोगों की जान जाने के साथ मरने वालों की संख्या 1,56,111 हो गई है।

India reports 13,193 new COVID19 cases,10,896 discharges, and 97 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,09,63,394
Total discharges: 1,06,67,741
Death toll: 1,56,111
Active cases: 1,39,542
Total Vaccination: 1,01,88,007 pic.twitter.com/PKpbZPleMn

— ANI (@ANI) February 19, 2021

देश में सैंपल टेस्टिंग लगातार हो रही
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देश में सैंपल टेस्टिंग लगातार हो रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, गुरुवार तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 20,94,74,862 है। ICMR ने यह भी कहा कि 18 फरवरी को 7,71,071 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार शाम तक 2,10,809 सेशन के माध्यम से 98,46,523 वैक्सीन खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड ​​-19 टीकाकरण प्राप्त करने के बाद कुल 40 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है।

Posted By: Shweta Mishra