देश में केरल से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 38948 नए कोविड-19 मामलों में अकेले केरल से 26701 संक्रमण दर्ज हुए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा नए कोविड केस दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38,948 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस तरह से देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,30,27,621 हो गई है। वहीं एक दिन में 219 नई माैतों के साथ देश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए नए मामलों में सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आए हैं। 38,948 नए मामलों में से अकेले केरल ने पिछले 24 घंटों में 26,701 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा यहां पर 74 मौतें शामिल हैं।ठीक होने की कुल संख्या 3,21,81,995 हो गई


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक लगातार 71 दिनों से रोजाना 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 4,04,874 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 1.23 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 97.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 24 घंटों में कुल 43,903 ठीक होने से ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर 3,21,81,995 हो गई है।

अब तक कुल 68.75 करोड़ परीक्षण किए गए वहीं लोगों में इस वायरस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए, मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल 68.75 करोड़ परीक्षण किए गए हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 5 सितंबर तक कुल 53,14,68,867 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 14,10,649 नमूनों का परीक्षण किया गया है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 25,23,089 वैक्सीन खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराक की कुल संख्या 68,75,41,762 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra