Coronavirus In India देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43263 नए मामलों और 338 मौतों में अकेले केरल से 30196 नए मामले और 181 मौतें हैं। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India भारत में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। सबसे ज्यादा नए मामले केरल से सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया कि यहां पर एक दिन में कुल 43,263 नए कोविड​-19 मामले और 338 मौतें हुईं हैं। इनमें से केरल में 30,196 मामले और 181 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का सक्रिय केसलोड अब 3,93,614 है। सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि ठीक होने की दर 97.48 प्रतिशत है।

India reports 43,263 new #COVID19 cases, 40,567 recoveries & 338 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,31,39,981
Active cases: 3,93,614
Total recoveries: 3,23,04,618
Death toll: 4,41,749
Total vaccinations: 71,65,97,428 (86,51,701 in last 24 hrs) pic.twitter.com/u9pEV1CyRG

— ANI (@ANI) September 9, 2021


अब तक 53.68 करोड़ टेस्ट किए जा चुके
पिछले 24 घंटों में 40,567 ठीक होने के साथ, रिकवरी केसेज की कुल संख्या 3,23,04,618 हो गई है। देश में दर्ज किए गए कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,31,39,981 तक पहुंच गई है। वहीं देश में लोगों में वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए अब तक 53.68 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, देश भर में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 71,65,97,428 लोगों को अब तक वैक्सीन खुराक दी गई हैं, जिनमें से 86,51,701 खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई हैं।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/K8u8bqxxWi

— ICMR (@ICMRDELHI) September 9, 2021

Posted By: Shweta Mishra