देश में कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 44376 नए कोविड​​-19 संक्रमण केस और बीमारी के कारण 481 मौतें हुई हैं। यहां देखें आंकड़े...


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में काेरोना वायरस महामारी के कहर के बीच पिछले 24 घंटों में 44,376 नए कोविड​​-19 संक्रमण केस और बीमारी के कारण 481 मौतें हुई हैं। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि एक दिन में भारत में 44,376 नए केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 92,22,217 हो गई है। वहीं 481 नई मौतों के साथ देश में मृतकों का आकंड़ा 1,34,699 तक पहुंच गया है। आज 18 वां दिन है जब भारत ने एक दिन में 50,000 से कम मामलों की सूचना दी। पिछली बार रोजाना के नए मामले 7 नवंबर को 50,000-सीमा को पार कर गए थे।86,42,771 लोग इस कोरोना से उबर चुके
भारत में अब कुल मामलों में 86,42,771 लोग इस कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं 4,44,746 सक्रिय मामले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार को कुल 11,59,032 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक 13,48,41,307 नमूनों का परीक्षण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार कोविड-19 वैक्सीन पर कड़ी नजर रख रही है और स्पष्ट किया है कि वैक्सीन की खुराक और कीमत अब तक अनिश्चित है। सरकार वैक्सीन डेवलप का एक करीबी ट्रैक रख रही है। हम भारतीय वैक्सीन डेवलपर्स और निर्माताओं के संपर्क में हैं।

Posted By: Shweta Mishra