भारत ने नोवल कोरोना वायरस का एक नया डबल म्युटेंट वेरीयंट डिटेक्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण तथा मौत के जो नये मामले सामने आए हैं वह इस वर्ष एक दिन में सबसे ज्यादा है।


नई दिल्ली (राॅयटर्स)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि महाराष्ट्र से मिले कोरोना वायरस के नमूनों का विश्लेषण तथा जीनोम सिक्वेंसिंग की गई। इससे कोरोना वायरस के जिस म्युटेशन का पता चला है वह पहले से सूचीबद्ध वेरीयंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) से मैच नहीं कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र देश में नोवल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। मंत्रालय ने कहा कि यह साफ नहीं है कि कोरोना वायरस के इस नये वेरीयंट की वजह से ही मामलों में तेजी आई है।नये वेरियंट का तेजी से बढ़ते मामले से संबंध साफ नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'भारत में वीओसी तथा नया डबल म्यूटेंट वेरीयंट पाया गया है। उसकी मात्रा कई चीजों को जानने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी का नये वेरीयंट से संबंध पर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।' भारत पहले ही कई वेरीयंट की रिपोर्ट कर चुका है जो पहले ब्रिटेन में डिटेक्ट किए जा चुके थे। इनमें से कुछ दक्षिण अफ्रीका तथा ब्राजील में भी पहले डिटेक्ट हो चुके थे। बुधवार को भारत में संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आए।दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमण संयुक्त राज्य अमेरिका में


यह संख्या नवंबर की शुरुआत के बाद सर्वाधिक है। इसके साथ ही देश में अब तक 1.17 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया की कोरोना वायरस से संक्रमण की टैली में भारत से उपर संयुक्त राज्य अमेरिका तथा ब्राजील हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 275 पहुंच गया है। इस वर्ष एक दिन मरने वालों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। देश में अब तक 160,441 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh