कोरोना के चलते दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट पूरी तरह से बंद है। इस बीच फीफा ने टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत 108वें स्थान पर बरकरार है।

ज्यूरिख (एएनआई)। फुटबॉल जगत की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने गुरुवार को टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है। भारत इस लिस्ट में पहले भी 108वें स्थान पर था और नई रैंकिंग में भी वह इसी पोजीशन पर बरकरार है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फीफा विश्व कप और अन्य प्रमुख गेम्स के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। यही नहीं कोरोना के चलते ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट, कोपा अमेरिका और यईएफए यूरो जैसे फेमस इवेंट को भी रद करना पड़ा।

कौन है पहले नंबर पर

ऐसे में फीफा ने जो रैंकिंग जारी की है, वो पिछले फ्रेंडली मैचों को देखते हुए है। यही वजह है कि भारत अपनी पोजीशन पाने में कामयाब रहा। भारत के अलावा फ्रेंडली मैचों में पांच अन्य टीम थी। जिसमें पनामा को 81वां स्थान मिला, जो पहले भी यहीं थे। उज्बेकिस्तान 85वें नंबर पर है, इनकी भी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं बेलारूस 87वें, ग्वाटेमाला 130वें और निकारागुआ 151वें स्थान पर काबिज है। नवीनतम रैंकिंग में बेल्जियम और फ्रांस ने क्रश: अपने पहले और दूसरे स्थान को बरकरार रखा है। तीसरे स्थान पर ब्राजील है और इसके बाद इंग्लैंड है।

कोरोना के चलते 90 हजार से ज्यादा मौतें

दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से करीब 90 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी गंवा दी है। बता दें कि इस वक्त अमेरिका में सबसे अधिक 429,870 लोग इस वायरस के चपेट में हैं। वहीं, अमेरिका इस वायरस से सबसे अधिक मौतों की संख्या के मामले दुनिया में इटली के बाद दूसरा देश बन गया है। अब तक वहां 14,730 लोगों की जान जा चुकी है और 18,969 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। अकेले न्यूयॉर्क में इस वायरस ने पिछले 24 घंटे में 779 लोगों की जान ले ली है। इसी तरह, इस राज्य में अब तक कुल 6268 लोगों की मौत हो चुकी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari