प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश ने एकजुटता दिखाते हुए ठीक रात 9 बजे अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं। जिसके बाद हर तरफ दिए और मोमबत्तियों की रोशनी के साथ कहीं कहां मोबाइल के टॉर्च भी जलते नजर आने लगे। खुद पीएम ने भी दिए जला कर करोना के खिलाफ जंग में देश का साथ दिया।

नई दिल्ली (एएनआई): भारत रविवार की रात को COVID-19 के खतरे को हराने के लिए दीयों की रोशनी में एकजुट दिखा देश। कोरोनावायरस जिसने अब तक भारत में 83 लोगों की जान ले ली को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर के लोग रात 9 बजे 9 मिनट के लिए टार्च, मोमबत्तियां और दीए जलाते देखे गए । पीएम मोदी की अपील को फॉलो करते हुए, लोगों ने अपने घरों में बल्ब बंद कर दिए, इनमें प्रधानमंत्री खुद भी थे शामिल थे।

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11

— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020पीएम ने भी जलाए दिए

ऐसा नही था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल देशवासियों से ही बत्तियां बंद करने और दिए जलाने के लिए कहा था, वे खुद भी अपने आवास पर 9 बजे ऐसा ही कर रहे थे। दिया रोशन करते हुए अपनी तस्वीरें उन्होंने ट्वीटर पर भी शेयर कीं हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने संस्कृत का ये श्लोक भी लिखा है, शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ जिसमें उन्होने आरोग्य, समृद्धि और शत्रु के विनाश के लिए प्रकाश की आराधना कर सब कुछ शुभ और कल्याण कारी होने की आराधना की है।

अंधेरे को हराने की चुनौती

मोदी जी ने इसके आगे अपनी बात को COVID-19 से जोड़ते हुए कहा कि ऐसा करके हमें कोरोनावायरस के कारण होने वाले अंधेरे को चुनौती देना है। उन्होंने कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों के भीतर छुपी की महाशक्ति को जगाने के लिए भी है। इस एलान के बाद लोगों ने दिए और मोमबत्तियां खरीदनी शुरू कर दिए थे। जिसके चलते अचानक इन चीजों की मांग में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई। इस बीच कोरोनावायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 83 मौतों के साथ कोरोनोवायरस के करीब 3,400 मामले सामने आ चुके हैं।

Posted By: Molly Seth