देवयानी मामले में भारत और अमेरिका के बीच चल रही रस्साकशी में समाधान की कोशिशें हुई और तेज


नौकरानी की शिकायतभारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे के मामले में भारत और अमेरिका के बीच चल रही रस्साकशी में समाधान की कोशिशें अदालत के बाहर सुलह की ओर बढ़ सकती हैं. अमेरिका में भारत के नए राजदूत एस जयशंकर ने देवयानी के खिलाफ मामले को वापस लेने के लिए शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन इसकी सूरत तभी बनती है जब मामले में कथित तौर पर पीड़ित करार दी गई घरेलू नौकरानी की शिकायत वापस हो जाए.जयशंकर की कोशिशें


सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने के लिए अंदरखाने चल रही कोशिशों में देवयानी के खिलाफ दायर दोनों मामलों के निपटारे के लिए समानांतर प्रयास चल रहे हैं. जयशंकर अमेरिकी सरकार से मामला वापस कराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. उन्होंने चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के कार्यालय में परिचय पत्रों की प्रतियां पेश करने के तत्काल बाद विदेश विभाग में राजनीतिक मामलों के उपमंत्री वेंडी शेरमैन और प्रबंधन के उपमंत्री पैटिक एफ. केनेडी से मुलाकात की. दोनों बैठकों में देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी के मामले पर बात की गई.पैसों की भरपाई की बेस पर सुलह

भारत का कहना है कि राजनयिक छूट के बावजूद देवयानी की गिरफ्तारी वियना संधि का उल्लंघन है. ऐसा माना जा रहा है कि जयशंकर ने बैठक के दौरान देवयानी पर लगे आरोपों को वापस लेने की मांग की. वहीं, देवयानी की नौकरानी संगीता रिचर्ड के साथ भी समाधान का मध्यमार्ग निकालने की कोशिशें भी हो रही हैं. ताकि वह अपनी शिकायत वापस ले ले. इसमें अमेरिकी संरक्षण में पहुंच चुकी संगीता के साथ मामले पर पैसों की भरपाई के साथ सुलह की कोशिश शामिल है. देवयानी से पहले भारतीय राजनयिक प्रभु दयाल के खिलाफ घरेलू नौकरानी द्वारा दायर मामले की परिणति भी अदालत के बाहर सुलह में आर्थिक हर्जाने की भरपाई की शक्ल में हुई थी.अदालत से पहले समाधानदेवयानी के खिलाफ अदालत में जाने से पहले संगीता रिचर्ड की ओर से अदालत के बाहर समाधान की पेशकश की गई थी, जिसमें 10 हजार डॉलर की रकम, सामान्य भारतीय पासपोर्ट व अमेरिका में बसने के लिए आव्रजन छूट मांगी गई थी. भारत ने देश भर के अमेरिकी संस्थाओं में काम कर रहे कर्मचारियों का विस्तृत ब्योरा मांगा है ताकि उन्होंने कर नियमों का उल्लंघन किया या नहीं इसका पता लगा सके. इतना ही नहीं भारत ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के पहचान पत्र निरस्त कर दिए हैं.कपडे़ उतारे

न्यूयॉर्क में आपराधिक आरोपों में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी के बाद यह सख्त रुख अपनाते हुए यह कदम उठाया है. इससे पता चल रहा है कि दोनों देश राजनयिक विवाद को सुलझाने के करीब नहीं हैं. यह विवाद इस माह न्यूयार्क में भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी को वीजा जालसाजी और अपनी नौकरानी को कम वेतन देने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उनसे र्दुव्यवहार करने के बाद से शुरू हुआ है. आरोपों से इन्कार के बावजूद देवयानी की हथकड़ी लगाकर व कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी.Hindi news International news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma